Matrimonial Ads: ऐसी दुनिया में जहां सोशल मीडिया पर सब कुछ देखने को मिल जाता है और बैठे-बैठे किसी से भी संपर्क किया जा सकता है. अब लोगों में फॉलोअर्स बढ़ाने का क्रेज बेहद ही ज्यादा होता जा रहा है. फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के रील्स बनाने लगे हैं. कोई अपने दोस्त के साथ रील बनाता है तो कोई गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ. लोग लगातार अलग दिखने और फॉलोअर्स हासिल करने के अनोखे तरीके खोज रहे हैं. इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि प्यार की खोज में कोई अपने जैसा ही पार्टनर खोजना चाहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी के लिए पार्टनर ढूंढने के लिए लड़की ने किया कुछ ऐसा


खुद को इंफ्लुएंसर कहने वाली रिया नाम की लड़की ने हाल ही में अखबार में एक वैवाहिक विज्ञापन दिया, जिससे इंटरनेट पर हलचल मचा दी. दिखाया गया है कि इस डिजिटल युग में लोग अपने लिए सही पार्टनर खोजने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. रिया के मैट्रिमोनियल ऐड ने लवर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया, क्योंकि उसने अपने पार्टनर के लिए अखबार में ऐड दिया और ऐसी चीज लिखवाई, जिससे लोग हैरान रह गए. वह लड़की एक ऐसे पार्टनर की तलाश में थी जो कैमरे के सामने कम्फर्ट महसूस करता हो. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग यह देखकर दंग रह गए.


 



 


लड़की ने अखबार में लिखवाई ऐसी चीज


उसने अखबार के ऐड में लिखवाया, "सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दूल्हे की तलाश कर रही हूं. मेरा नाम रिया है, मैं एक उपयुक्त रील पार्टनर + दूल्हे की तलाश में हूं. लड़के को कैमरे के प्रति शर्मीला नहीं होना चाहिए और मेरे साथ रिलेशनशिप रील बनाने के लिए तैयार होना चाहिए. 'MOI-MOI' जैसे ट्रेंडिंग म्युजिक से जुड़े कंटेंट बना सके. संयुक्त परिवार से नहीं होना चाहिए. संपर्क करने से पहले, कृपया यह जानने के लिए अमेजन मिनीटीवी का हाफ लव हाफ अरेंज्ड देखें कि मुझे किस प्रकार के लोग पसंद नहीं हैं. उसे प्रीमियर प्रो पता होना चाहिए ताकि वह मेरी रील्स/वीलॉग संपादित कर सके."