यहां पीरियड्स शुरू होते ही लड़कियों की हो जाती हैं किडनैपिंग, जानवरों की तरह पैदा करवाते हैं बच्चे
Baby Framing: इसमें जानवरों की तरह से इंसान को बच्चों का कारोबार किया जाता है. जैसे ही लड़कियों के पीरियड्स शुरू होते हैं, उनकी किडनैपिंग कर ली जाती है. इसके बाद उन्हें जबरदस्ती प्रेग्नेंट कर उनसे बच्चे पैदा करवाकर बेचे जाते हैं.
Baby Farming In Nigeria: दुनिया भर में लोग पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं. कुछ लोग जहां दिन रात मेहनत करके पैसा कमाते हैं तो वहीं कुछ लोग इसके लिए शॉर्ट कट अपनाते हैं और क्राइम से लेकर दूसरे को दर्द तक दे देते हैं. चोरी-डकैती और किडनैपिंग के साथ ऐसी ही एक चीज है बेबी फार्मिंग. इसके बारे में कम लोग जानते हैं ऐसे में आज हम आपको इसके बारे में डिटेल्स से बताने जा रहे हैं.
पीरियड्स शुरू होते ही किडनैपिंग
बेबी फॉर्मिंग का ये कॉन्सेप्ट बहुत नया नहीं है बल्कि काफी पुराना है. इसमें जानवरों की तरह से इंसान को बच्चों का कारोबार किया जाता है. जैसे ही लड़कियों के पीरियड्स शुरू होते हैं, उनकी किडनैपिंग कर ली जाती है. इसके बाद उन्हें जबरदस्ती प्रेग्नेंट कर उनसे बच्चे पैदा करवाकर बेचे जाते हैं. ऐसा खासकर 13 से 18 साल की बच्चियों के साथ होता है.
3 से 18 साल की लड़कियों को करते हैं प्रेग्नेंट
नाइजीरिया में बेबी फार्मिंग काफी तेजी से बढ़ रही है. यहां गिरोह लोगों पर नजरें गड़ाए रहते हैं और जैसे ही उन्हें किसी लड़की के पीरियड्स के आने की खबर मिलती है तो वो उसे किडनैप करने की पूरी प्लानिंग कर लेते हैं. 24 घंटों उस लड़की पर नजरें गड़ाए रहते हैं और जैसे ही लड़की कहीं अकेले दिखाई देती हैं तो वो उसे किनैप कर लेते हैं और फिर इन्हें प्रेग्ननेंट कर दिया जाता है. खासकर ऐसा 13 से 18 साल की लड़कियों के साथ किया जाता है.
बच्चे पैदा करने के बाद होता है ये
किडनैप की गई लड़कियों को प्रेग्नेंट कर उन्हें अलग रखा जाता है. इसके बाद जैसे ही उनके बच्चे पैदा होते हैं, वैसे ही अमीर कपल,जिनके बच्चे नहीं हो रहे होते, उन्हें बेच दिया जाता है. लड़का होने पर उसकी कीमत एक लाख तक जाती है. जबकि लड़कियां बीस से पचास हजार के बीच बिक जाती हैं. अगर लड़कियों को नहीं खरीदा तो गिरोह उनके जवान होने का इंतजार करता है, ताकि उनसे बच्चे पैदा करवाकर बेचे जा सके.
Sister On Rent: यहां किराए पर मिलती है बहन! साथ वक्त बिताने के लिए लेती हैं पैसे
बाल कटाने के लिए 6000 मील दूर फ्लाइट से पहुंची महिला, हेयरकट के लिए उड़ा दी इतनी मोटी रकम