Helmet Man of India: आए दिन किसी न किसी हाईवे पर हादसों की खबरें सुर्खियों में छाई रहती हैं और उनमें से अधिकांश इसलिए होते हैं क्योंकि वाहन चालक या सवारी हेलमेट या सीट बेल्ट का यूज करने से कतराता है. सुरक्षा सावधानी अच्छे से नहीं बरतने की वजह से लोग हादसों के शिकार होते हैं. बिहार के एक व्यक्ति ने ऐसे लापरवाह ड्राइवरों को सबक सिखाने के लिए और उन्हें बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने का महत्व दिखाने का बीड़ा उठाया है. राघवेंद्र सिंह को सोशल मीडिया पर "हेलमेट मैन ऑफ इंडिया" के रूप में भी जाना जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले शख्स को सिखाया सबक


राघवेंद्र सिंह अक्सर वाहन चालकों को हेलमेट और बिना हेलमेट के सवारी करने के खतरों के बारे में चेतावनी देते देखे जाते हैं. एक अन्य व्यक्ति को हेलमेट देते हुए उनका एक और फुटेज हाल ही में ट्विटर पर वायरल हुआ है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, "अपनी कार की रफ्तार 100 से ऊपर नहीं ले जाता लेकिन लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक व्यक्ति जब मुझे ओवरटेक किया तो मैं दंग रह गया क्योंकि बिना हेलमेट उसकी रफ्तार हमसे ज्यादा थी. उसे सुरक्षा कवच हेलमेट देने के लिए 100 से ऊपर अपनी गाड़ी को भगाना पड़ा अंत में उसे पकड़ ही लिया."


 



 


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शूट किया वीडियो


राघवेंद्र ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शूट किया गया एक वीडियो पोस्ट किया. फुटेज में वह हेलमेट पहनकर कार चलाते नजर आ रहे हैं. वह बिना हेलमेट वाले बाइकर को खिड़की से बाहर एक नया हेलमेट देता है और उसे निर्देश देता है कि जब भी वह अपनी बाइक चलाए तो इसे पहन ले. पोस्ट को 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया और कई प्रतिक्रियाएं मिलीं. लोगों ने नेक काम की सराहना की. यहां तक कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी वायरल क्लिप का जवाब दिया और कहा, "इसे दिल से चिंता का एक्सप्रेशन कहा जाता है."


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे