Jai Shri Ram Slogan: राम भक्तों की इस दुनिया में कमी नहीं है. हम लोगों को उस वक्त बहुत खुशी महसूस होती है, जब कोई विदेशी भी हमारे साथ जय श्री राम कहे. मगर कई बार लोग जानबूझकर किसी से नारा बुलवाने की कोशिश करते हैं, जो बेहूदा लगता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहद खास है वीडियो


ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो थोड़ा खास इसलिए भी है क्योंकि जो हसीना इसमें नजर आ रही है, वह और कोई नहीं बल्कि मशहूर अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज हैं. उनके साथ एक भारतीय शख्स नजर आ रहा है, जो सेलेना से जय श्री राम कहने की गुजारिश करता है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 


तेजी से हो रहा वायरल


इस वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारे एक फॉलोअर ने सेलेना गोमेज से मुलाकात की और उन्होंने दिवाली के मौके पर जय श्री राम कहा.' हालांकि पालीवाल का दावा है कि यह वीडियो अभी का है. लेकिन सेलेना के हेयरस्टाइल, जूलरी और कपड़ों से ऐसा लगता है कि यह पिछले साल फ्रांस में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल का है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, आग की तरह फैल गया. लाखों लोग अब तक इसे देख चुके हैं और नापसंद कर रहे हैं. कई लोगों ने तो इसे शर्मिंदा करने वाला करार दिया.


क्या है वीडियो में?


वीडियो में एक भारतीय शख्स सेलेना गोमेज के साथ नजर आ रहा है. वह जय श्री राम कहता है और उसे दुनिया का सबसे बेहतरीन नारा बताया है. और फिर सेलेना से इसे दोहराने को कहता है. लेकिन सेलेना ने इस पर आपत्ति जताई और मुस्कुराते हुए अपने हिंदू प्रशंसक से कहा, 'थैंक्यू, हनी'.



लोगों ने क्या दिए रिएक्शन?


यह वीडियो सामने आने के बाद एक शख्स ने इंस्टग्राम पर लिखा, 'मैं हिंदू हूं और यह बेहद शर्मनाक है. दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं उसकी ओर से शर्मिंदा हूं.'


एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'हमारे धर्म को अनावश्यक विदेशी मान्यता की जरूरत नहीं है. खुद को और हमें शर्मिंदा करना बंद करें.' 


इस वीडियो को एक अन्य कैप्शन के साथ शेयर किया गया, जिसमें लिखा है, 'एक हिंदू शख्स सेलेना गोमेज से मिला और उसे जय श्री राम कहने को कहा लेकिन उन्होंने इग्नोर कर दिया.'


एक शख्स ने हैरानी जताते हुए एक्स पर लिखा, 'मुझे नहीं पता कि लोगों को खुद को शर्मिंदा करके क्या मिलता है. क्या अब  हम एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए 'नमस्ते' नहीं करते'.