JCB In Wedding: भारतीय शादियों में लोगों को सबसे ज्यादा क्रेज दूल्हे की बारात देखने का होता है. बारात कितनी सज-धजकर पहुंचती है, ये देखने के लिए लड़की के नाते-रिश्तेदारों से लेकर लड़के वालों तक को काफी उत्साह होता है. ऐसे में अगर बारात कुछ अलग ही तरह से पहुंचे तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ झारखंड की राजधानी रांची में हुई एक शादी में. आपने दूल्हा और दुल्हन के कई सारे वीडियो देखे होंगे, लेकिन शर्त लगा लीजिए ऐसा वीडियो शायद ही आपने कभी देखा होगा. शादी के बाद अक्सर लोग विदाई चार पहिया गाड़ी से होती है या फिर दूर के सफर में बस में बैठकर दुल्हन को विदा किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेसीबी पर हुई दुल्हन की विदाई


सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन एक जेसीबी के आगे वाले हिस्से में बैठे होते हैं और साथ में दूल्हे का एक रिश्तेदार भी होता है. तीनों बैठकर सफर कर रहे होते हैं और किसी ने इसका वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. इस वीडियो को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दुल्हन की विदाई जेसीबी मशीन पर की गई.


 




दूल्हा JCB पर दुल्हन को लेने पहुंचा


आपने अक्सर शादी में दूल्हे को या तो घोड़ी पर सवार होकर आते देखा होगा या फिर वे आजकल महंगी कारों में अपनी दुल्हन की विदाई कराने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा JCB पर दुल्हन को लेने पहुंचा. लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और उन्हें फूलों से सजी जेसीबी पर आई बारात का नजारा खूब पसंद आ रहा है.