शादी में फूलों से सजकर मंडप पहुंच गई JCB मशीन, फिर जो हुआ देखकर पकड़ लेंगे माथा
JCB Machine At Mandap: आपने दूल्हा और दुल्हन के कई सारे वीडियो देखे होंगे, लेकिन शर्त लगा लीजिए ऐसा वीडियो शायद ही आपने कभी देखा होगा. शादी के बाद अक्सर लोग विदाई चार पहिया गाड़ी से होती है या फिर दूर के सफर में बस में बैठकर दुल्हन को विदा किया जाता है.
JCB In Wedding: भारतीय शादियों में लोगों को सबसे ज्यादा क्रेज दूल्हे की बारात देखने का होता है. बारात कितनी सज-धजकर पहुंचती है, ये देखने के लिए लड़की के नाते-रिश्तेदारों से लेकर लड़के वालों तक को काफी उत्साह होता है. ऐसे में अगर बारात कुछ अलग ही तरह से पहुंचे तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ झारखंड की राजधानी रांची में हुई एक शादी में. आपने दूल्हा और दुल्हन के कई सारे वीडियो देखे होंगे, लेकिन शर्त लगा लीजिए ऐसा वीडियो शायद ही आपने कभी देखा होगा. शादी के बाद अक्सर लोग विदाई चार पहिया गाड़ी से होती है या फिर दूर के सफर में बस में बैठकर दुल्हन को विदा किया जाता है.
जेसीबी पर हुई दुल्हन की विदाई
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन एक जेसीबी के आगे वाले हिस्से में बैठे होते हैं और साथ में दूल्हे का एक रिश्तेदार भी होता है. तीनों बैठकर सफर कर रहे होते हैं और किसी ने इसका वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. इस वीडियो को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दुल्हन की विदाई जेसीबी मशीन पर की गई.
दूल्हा JCB पर दुल्हन को लेने पहुंचा
आपने अक्सर शादी में दूल्हे को या तो घोड़ी पर सवार होकर आते देखा होगा या फिर वे आजकल महंगी कारों में अपनी दुल्हन की विदाई कराने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा JCB पर दुल्हन को लेने पहुंचा. लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और उन्हें फूलों से सजी जेसीबी पर आई बारात का नजारा खूब पसंद आ रहा है.