Yash Doppelganger: जब भी कोई मूवी हिट होती है तो उसके साथ-साथ उसमें निभाए गए किरदारों (Roles) को भी लोग काफी मानने लगते हैं. कुछ उनसे सीख लेते हैं तो कुछ उनके जैसे लुक (Look) को कॉपी करना पसंद करते हैं. आपने भी अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग तो अपने चहेते एक्टर्स की मिमिक्री (Mimicry) भी करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो ने सबको कंफ्यूज (Confuse) होने पर मजबूर कर दिया है. इस वीडियो में केजीएफ के मशहूर रॉकी भाई (Rocky Bhai) ढोल बजाते हुए दिख रहे हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉकी भाई का फेमस स्टाइल


गोल्डन कलर की ड्रेस में सभी इस शख्स को रॉकी भाई का किरदार निभाने वाला एक्टर (Actor) समझ रहे हैं. इस शख्स की शक्ल बिल्कुल एक्टर यश डोपेलगैंगर (Yash Doppelganger) से मिल रही है. लेकिन सोचने वाली बात है कि इतना बड़ा एक्टर किसी भी शादी में ऐसे ही ढोल बजाते हुए कैसे दिख सकता है? पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...



हमशक्ल है वीडियो में दिख रहा शख्स 


इस वीडियो के कैप्शन (Caption) में लिखा हुआ है कि केजीएफ स्पॉटेड. इस शख्स ने फिल्म के रॉकी भाई की तरह ही अपने सिर के बालों का स्टाइल और दाढ़ी का लुक रखा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये शख्स रॉकी भाई का हमशक्ल है. इस शख्स को देखकर कई लोग खुद को अपनी प्रतिक्रिया (Reactions) देने से रोक नहीं पा रहे हैं. इस शख्स को देखकर एक्टर यश के फैंस (Fans) काफी खुश नजर आए. 


वीडियो हुआ वायरल


ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने कहा कि केजीएफ चैप्टर 3 (KGF Chapter 3) का टीजर आउट तो दूसरे यूजर ने लिखा कि रॉकी भाई ये किस लाइन में आ गए आप. कमेंट सेक्शन (Comment Section) में कई लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए.  


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर