King Cobra Bath Video: सांप सबसे खतरनाक सरीसृपों में से एक हैं. सांपों की विभिन्न प्रजातियों में से किंग कोबरा (King Cobra) को सबसे खतरनाक माना जाता है, जबकि रैटलस्नेक लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार, हर साल लगभग 81,000 से 1,38,000 लोगों की मौत सांप के काटने से होती है. जहां कुछ लोग सांपों से सुरक्षित दूरी बनाए रखते हैं, वहीं कुछ लोग इन कातिलों से बेखबर नजर आते हैं. चैंडलर्स वाइल्ड लाइफ (Chandler’s Wild Life) नाम के चैनल द्वारा 3 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

King Cobra का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा आपने


वीडियो में एक आदमी को दो सबसे खतरनाक सांपों- एक किंग कोबरा (King Cobra) और एक रैटलस्नेक (Rattlesnake) को नहलाते हुए एक साहसी स्टंट करते हुए दिखाया गया है. वीडियो एक लाइसेंस प्राप्त वन्यजीव कार्यकर्ता चांडलर के साथ शुरू होता है, जो सांप के पिंजरे से एक बॉक्स निकालता है. जैसे ही वह बॉक्स का ढक्कन उठाता है, एक विशाल किंग कोबरा (King Cobra) उसके अंदर कुंडलित दिखाई देता है. चांडलर बेहद ही चतुराई से अपने हाथों से बॉक्स से सरीसृप को उठाता है और उसे पानी से भरे टब में डाल देता है.


देखें वीडियो-



वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


इसके बाद, वह शख्स अपना ध्यान रैटलस्नेक की ओर लगाता है जिसे उसके पिंजरे के एक कोने पर रेंगते हुए देखा जा सकता है. एक घुमावदार छड़ी का उपयोग करते हुए चांडलर धीरे-धीरे रैटलस्नेक को बाहर लाता है और पानी से भरे दूसरे टब में रखता है. 30 मिनट के बाद, वह बाथ टब से सांपों को निकालता है और उन्हें वापस अपने पिंजरों में डाल देता है. चैंडलर के खतरनाक करतब को दर्शकों ने खूब सराहा. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे यह आदमी पसंद है, मूल रूप से दो जहरीले सांपों को संभालने के बावजूद वह अभी भी मजाक कर रहा है और मजे ले रहा है.' एक दूसरे ने कहा, 'अगर यह लड़का एक दिन वीडियो बनाना बंद कर देता है तो हम जानते हैं कि क्यों.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर