जब किचन से निकला पुराना खजाना, महिला एक झटके में हो गई मालामाल..यकीन नहीं हुआ
Gld Coin: किचन के अंदर सोने के सिक्के मिले. यह सिक्के कप में भरे हुए थे और रसोई के फर्श से 6 इंच नीचे पड़े हुए थे. जैसे ही यह दिखने शुरू हुए वहां हड़कंप मच गया.
Woman Become Rich: खुदाई में कई बार कीमती चीजें ऐसी जगहों से भी निकलने लगते हैं जिसे देखकर या सुनकर लोगों को यकीन नहीं होगा. ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों अमेरिका से सामने आया जब एक कपल के किचन से पुराने सोने के सिक्कों की बरसात हो गई. इसके बाद यह महिला इतनी अमीर हो गई कि उसे खुद यकीन नहीं हुआ.
यह मामला कुछ पुराना है लेकिन हाल ही में एक केस स्टडी में इसे फिर से बताया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सब तब हुआ जब अमेरिका के नॉर्थ यॉर्कशायर के एक महिला के घर में काम चल रहा था. यहां किचन के अंदर थोड़ी सी खुदाई करनी पड़ी और इसी में से यह सिक्के निकलने लगे. बताया जा रहा है कि यह सिक्के कप में भरे हुए थे और रसोई के फर्श से 6 इंच नीचे पड़े हुए थे.
जैसे ही यह कारीगरों को दिखने शुरू हुए उन्होंने तुरंत महिला को बुलाया. महिला वहां पहुंची तो सब हैरान रह गए. पहले तो लगा कि महिला ने ही इसे छिपाकर रखा है लेकिन ऐसा नहीं था. यह करीब तीन सौ साल पुराने सिक्के निकले. महिला को भी पहले लगा कि जमीन के अंदर कोई बिजली का तार है, लेकिन जब कप की ठीक से जांच की तो इसमें सन 1610 से 1727 के बीच के सिक्के थे.
सिक्के मिलने के तुरंत बाद महिला ने लंदन में मौजूद एक ऑक्शन कंपनी से संपर्क किया. महिला ने जब इन लोगों को पूरी कहानी बताई तो वे सब भी हैरान रह गए और इसके बाद कंपनी से जुड़े लोग कपल के घर आए. इन लोगों ने ही बताया कि सिक्के करीब 300 साल पुराने हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कपल ने हाल में ये सिक्के ऑक्शन में करीब सात करोड़ रुपए में बेच दिए हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे