Knowledge News: पंख होने पर भी कॉकरोच क्यों नहीं उड़ पाते देर तक? क्या आपको मालूम है इस सवाल का जवाब
Knowledge News: अक्सर हम उन चीजों से बेहद अनजान होते हैं, जोकि बेहद कॉमन या फिर हमारे आस-पास होती हैं. चलिए हम आपको नॉलेज की इस खबर में बताते हैं बेहद ही रोचक बातें.
Knowledge News: कॉकरोच (Cockroach) आमतौर पर हर घर में पाए जाते हैं. साफ-सफाई की कमी के कारण वे आपके घर में बिन बुलाए मेहमान होते है और घर के किसी भी कोने में घूम सकते हैं. फिलहाल, यह जीव गंदगी में पनपता है. कॉकरोच को बीमारी का घर भी माना जाता है. इसलिए कॉकरोच से फैलने वाली बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है.
कॉकरोच दूर तक क्यों नहीं उड़ पाते?
हालांकि, आप कितनी भी कोशिश कर लें, अगर कॉकरोच ने आपके घर में जगह बना लिया तो बाहर निकालने में पसीने छूट जाएंगे. इस वजह से अब मार्केट में कई तरह के कॉकरोच स्प्रे आ चुका है, ताकि घर में छुपे हुए कॉकरोच का खात्मा किया जा सके. भारतीय घरों में कॉकरोच का देखा जाना बेहद ही आम है, लेकिन इस कीट के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स भी हैं जो आपको बहुत दिलचस्प लग सकते हैं.
अगर आपने कॉकरोच को देखा है तो आपने यह भी नोटिस किया होगा कि उसके दो पंख होते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि कॉकरोच पंख होने के बाद भी ज्यादा देर तक क्यों नहीं उड़ पाते? इसकी एक खास वजह है.
कॉकरोच के पंख उसके शरीर से होते हैं हल्के
अन्य सभी कीड़ों की तरह, कॉकरोच में भी एक तंत्रिका तंत्र (Nervous System) होता है. वे अपने तंत्रिका तंत्र की सहायता से अपनी उड़ान और दिशा को नियंत्रित करते हैं. भले ही उनके शरीर से पंख जुड़े हुए हों, लेकिन वे लंबे समय तक नहीं उड़ सकते. ऐसा इसलिए है क्योंकि कॉकरोच के पंख उसके शरीर से हल्के होते हैं. इसलिए, जब तिलचट्टा उड़ने की कोशिश करता है, तो पंख उसके शरीर का भार सहन करने में असमर्थ होते हैं. इसलिए, यह अधिक समय तक हवा में नहीं रह सकता है. जानकारों का कहना है कि कॉकरोच भले ही ज्यादा देर तक नहीं उड़ सकता, लेकिन वह एक घंटे में पांच किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.
कॉकरोच के बारे में रोचक तथ्य
कॉकरोच के बारे में कई ऐसे रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. यह जीव चालीस मिनट तक अपनी सांस रोककर पानी के भीतर जीवित रह सकता है. यह बिना खाना खाए और पानी पिए भी तीन महीने तक जीवित रह सकता है. सिर कटने के बाद भी कॉकरोच हफ्तों तक जीवित रह सकते हैं. वे अद्भुत जीव हैं, कई परिस्थितियों के बावजूद कॉकरोच में जीवन जीने की अधिक संभावना बनी रहती है.