Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अनोखे कुर्ते को दिखाया गया है. इस कुर्ते की खासियत इसकी पॉकेट है, जो इतनी बड़ी है कि उसमें एक बड़ा तकिया भी आसानी से फिट हो सकता है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं और इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. यह कहानी सच में मजेदार और चौंकाने वाली है! आपने कभी सोचा है कि कुर्ते की जेब इतनी बड़ी हो सकती है कि उसमें एक पूरा तकिया समा जाए?. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. जी हां, इस शख्स ने सामने वाले के कुर्ते की इतनी बड़ी जेब में एक बड़ा सा तकिया डालकर दिखाया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. कुर्ते की जेब इतनी बड़ी थी कि शायद उसे "पॉकेट" कहने के बजाय "कुर्ते का बिस्तर" कहना ज्यादा अच्छा होगा. 


ये भी पढ़ें:  सांप ने किया हमला, शख्स ने पलट कर दिया ऐसा जवाब, जिसे देखकर लोगो के छूट गए पसीने


पॉकेट की वजह से इस कुर्ते ने इंटरनेट पर मचाया तहलका


वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने अपने कुर्ते की पॉकेट में एक बड़ा तकिया डालता नजर आ रहा है.  यह वीडियो इतना अनोखा और मजेदार था कि वीडियो तुरंत वायरल हो गया इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'meme_isb' नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है वीडियो को अब तक 11 लाख 17 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं अब तक 17 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.


 



 


वीडियो देखकर लोग कर रहे कमेंट 


लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं  एक यूजर ने लिखा, "डोरेमोन की पॉकेट है." दूसरे ने लिखा, "कराची में डकैती की तैयारी कर रहा है." तीसरे ने लिखा, "बच्चा चुराने वाला कुर्ता." चौथे ने लिखा, "पूरे साल का राशन आ जाएगा इसमें." इन कमेंट्स से साफ है कि लोगों को यह वीडियो कितना पसंद आ रहा है.


कुर्ते की पॉकेट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है 


इस वीडियो ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि कैसे एक साधारण सी चीज को अनोखे तरीके से पेश करके उसे वायरल बनाया जा सकता है. इस कुर्ते की पॉकेट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वाकई में ऐसा कुर्ता मार्केट में मिल सकता है.