Love Story News: बिहार के भागलपुर में चार बच्चे की मां के सिर पर ऐसा प्यार का बुखार चढ़ा कि पति तक को उसके सामने झुकना पड़ा. हालांकि, इस मामले में ग्राम कचहरी ने हस्तक्षेप किया और फिर चौंकाने वाला फैसला सुनाया है. भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित गनगनिया गांव में एक पति ने पत्नी की खुशी के लिए उसको उसके प्रेमी के साथ विदा करके अपना सात जन्मों का वादा वापस ले लिया. गनगनिया के ग्राम कचहरी में ये हैरान कर देने वाल फैसला हुआ है. पति श्रवण ने पत्नी पूजा को उसके प्रेमी के साथ न्यायिक प्रक्रिया पूरा करवाकर शादी करवा दी. जिस किसी को भी इस बारे में पता चला तो वह हैरान रह गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पति ने पत्नी के प्रेम प्रसंग को कर लिया स्वीकार


जैसे ही इस घटना के बारे में लोगों को पता चली तो काफी संख्या में गांव के लोग घर के पास एकत्रित हो गए. बताया जा रहा है कि 2012 में श्रवण की शादी बांका के फुल्लीडुमर में पूजा से हुई थी. जिसके बाद पूजा ससुराल आयी और यहां उसकी मुलाकात छोटू से हुई, जिसके बाद दोनों में इश्क हुआ और ये इश्क परवान चढ़ने लगा. दोनों की प्रेम कहानी इस कदर बढ़ गई की नौबत एक साथ जीने-मरने को तैयार हो गए.


आखिरकार शादी करके दोनों हो गए खुश


इधर श्रवण और पूजा के चार बच्चे हुए तो उधर पूजा और छोटू के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा. धीमे-धीमे दोनों ने इस बात को आगे बढ़ाने को तैयार हो गए और जब इस बारे में पूजा के पति श्रवण को पता चली तो उसकी प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी. ग्राम कचहरी मे कागजी प्रक्रिया के साथ पति श्रवण ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया. इस घटना के बारे में जानकर लोग बेहद ही हैरान हैं.



रिपोर्ट: अश्वनी कुमार