Banana: केला एक ऐसा फल है, जिसे खाने से इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. केले में विटामिन B 3, B 6 और B 12 जैसे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. यही नहीं केला हेल्दी फैट और प्रोटीन का भी रिच सोर्स माना जाता है. लेकिन केले को लेकर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है.  दरअसल, एक ग्राहक ने केले पर रहस्यमय सफेद धब्बों के बारे में चेतावनी दी है. उन्होंने फल प्रेमियों से आग्रह किया है कि अगर केले पर ऐसा कोई निशान दिखे तो उससे दूरी बना लें. ऐसे में सवाल उठता है कि उन्होंने ऐसी चेतावनी क्यों दी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहक ने ये चेतावनी फेसबुक पर अजीब दिखने वाले केले की एक तस्वीर पोस्ट कर दी, जिसमें उस केले के ऊपर पर एक अजीब सफेद उभार दिख रहा था. उन्होंने तस्वीर के ऊपर कैपशन में लिखा, 'क्या किसी को पता है कि मेरे केले पर यह सफेद धब्बा क्यों है?'


सोशल मीडिया पर केले की तस्वीर तेजी वायरल हो गई और कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. कुछ टिप्पणीकारों में घबराहट भी फैल गई. एक यूजर ने चिंता के साथ जवाब दिया, 'यह मकड़ी के अंडे की बोरी जैसे दिखता है. इसे एक बैग में रखें और बांध दें. मैं इसे वापस ले लूंगा.'


दूसरों ने अपनी खौफनाक-रेंगने वाली कीड़ों का जिक्र करते हुए लिखा, 'यह पिछले साल मेरे साथ हुआ था.' एक ने टिप्पणीकार ने कहा कैसे? इस पर जवाब आया  'कुछ केले खरीदे थे, जिसमें एक मुफ्त मकड़ियों का घोंसला भी मिला है जिसमें से छोटी-छोटी मकड़ियां निकल रही हैं.'


'जहरीली मकड़ियों की तो बात ही छोड़ दीजिए'
वहीं, एक अन्य यूजर ने शक की पुष्टि करने के लिए पूछा, 'निश्चित रूप से वहां एक मकड़ी है.' इसपर महिला ग्राहक ने बताया कि उसने केले का पूरा गुच्छा कूड़ेदान में रख दिया. उन्होंने अरकोनोफोबिया से भरे अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताया, 'मैं केले की पुष्टि कर सकती हूं, खैर उनमें से गुच्छा बाहर कूड़ेदान में है!' उन्होंने कहा, 'यदि मकड़ियां कूड़ेदान के अंदर से निकल कर घर में आ जाएं तो मैं उन पर उबलता पानी डाल सकती हूं, क्योंकि मैं अच्छे समय में मकड़ियों से नहीं निपटता! जहरीली मकड़ियों की तो बात ही छोड़ दीजिए!'


इन कीडों से कितना नुकसान
एएसडीए के एक प्रवक्ता ने केले में पाए जाने वाले रहस्यमय 'सफ़ेद धब्बे' के बारे में बताया, 'वह विशेष 'सफ़ेद धब्बा' मीली बग का घोंसला लगता है, वे पूरी तरह से हानिरहित हैं, लेकिन अन्य कीड़ों की तरह और वे खुद बनाना पसंद करते हैं घर पर केले के बीच रहना पसंद करते हैं.'