करोड़पति की मौत के बाद खुली वसीयत, सुनकर लोग बोले- `आदमी अच्छा था, पर ये क्या किया?
Viral News: हम अक्सर किसी व्यक्ति के बारे में उतना ही जानते हैं, जितना हम उसे देख कर और कुछ मुलाकातों से समझ पाते हैं. लेकिन जब एक करोड़पति की वसीयत सामने आई, तो लोगों को यकीन नहीं हुआ. मार्सेलिन आर्थर चैक्स ने अपनी 21 करोड़ की संपत्ति गांव के नाम कर दी, लेकिन इसके साथ एक कड़ी शर्त भी रखी.
Viral News: हम सब किसी शख्स के बारे में उतना ही जानता हूं, जितना हम उसे देखकर और कुछ मुलाकातों में समझ पाते हैं. किसी के मन के अंदर क्या चल रहा है, या फिर वह क्या सोच रहा है, यह जानना हमारे लिए मुमकिन नहीं होता. लेकिन जब कभी हमें किसी के बारे में कुछ ऐसा पता चलता है, जो हमने पहले कभी नहीं सुना होता, तो हमें यकीन करना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ जब एक करोड़पति की वसीयत को सार्वजनिक किया गया. उनकी वसीयत ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि इसमें कुछ ऐसा था, जो उनकी छवि से पूरी तरह अलग था. लोग हैरान थे और यह सोचने पर मजबूर थे कि ऐसा फैसला क्यों लिया. इस मामले ने यह साबित कर दिया कि हमें किसी के बारे में पूरी तरह से नहीं पता होता, क्योंकि किसी का असली इरादा केवल वही जान सकता है, जो वह खुद है.
ये भी पढ़ें: खुद गंजे हैं, फिर भी 20 रुपए में बेच रहे सिर पर बाल उगाने की दवा, मेरठ में लगी भीड़!
चैक्स के पास उनके होमटाउन में 21 करोड़ से अधिक की संपत्ति थी
सामान्यत: जिनके पास ज्यादा संपत्ति होती है, वे अपनी वसीयत पहले ही तैयार कर लेते हैं और यह वसीयत उनके निधन के बाद ही खोली जाती है. एक ऐसे ही फ्रेंच करोड़पति की वसीयत जब पढ़ी गई तो सुनने वाले लोग दंग रह गए डेली स्टार के मुताबिक, मार्सेलिन आर्थर चैक्स के पास उनके होमटाउन में 21 करोड़ से अधिक की संपत्ति थी. लेकिन उनकी वसीयत में जो कुछ भी लिखा था, वह लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाला था. वसीयत में कुछ ऐसे फैसले थे, जिन्हें सुनकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि इन फैसलों से उनके पूरे जीवन की छवि को झटका लग रहा था. संपत्ति और जीवन के अहम फैसलों को लेकर यह वसीयत निश्चित रूप से एक नया विवाद खड़ा करने वाली थी.
चैक्स ने अपनी सारी संपत्ति गांव के नाम पर दान कर दिया
मार्सेलिन आर्थर चैक्स फ्रांस के Tourrettes नामक स्थान के निवासी थे और यहां के रईस लोगों में उनकी गिनती होती थी. उनके पास अपने होमटाउन में 2 मिलियन पाउंड (जो भारतीय मुद्रा में करीब 21 करोड़ 50 लाख रुपये के बराबर हैं) की संपत्ति थी. जब इस बारे में यहां की मेयर कैमिले बॉज ने वसीयत का खुलासा किया, तो लोग चौंक गए. एक फ्रेंच न्यूज़ स्टेशन पर इस बारे में जानकारी दी गई, जिसमें मेयर ने बताया कि मार्सेलिन आर्थर चैक्स ने अपनी सारी संपत्ति गांव के नाम पर दान कर दी है, लेकिन इसके साथ एक शर्त भी रखी है. उनका कहना था कि इस संपत्ति का इस्तेमाल तभी किया जाएगा, जब गांववाले एक निश्चित शर्त को पूरा करेंगे यह शर्त क्या थी, इसके बारे में जब और जानकारी दी गई, तो यह और भी दिलचस्प है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी में कार चला रहा था शख्स, सड़क पर फिसलते ही कूद कर बचाई जान, देखें Video
चैक्स ने ऐसा रखा शर्त की लोगों के उड़ गए होश
मार्सेलिन आर्थर चैक्स ने अपनी वसीयत में यह स्पष्ट किया कि वे अपनी पूरी संपत्ति को गांव के नाम कर रहे हैं, लेकिन इस संपत्ति से किसी भी प्रकार का लाभ उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसका उपयोग केवल सामाजिक कार्यों के लिए किया जाएगा. उन्होंने यह भी लिखा कि अब उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है और यह संपत्ति केवल गांव के विकास और भलाई के लिए रहेगी. जब गांव में रहने वालों को यह वसीयत सुनाई गई, तो वे ज्यादा चौंके नहीं क्योंकि मार्सेलिन हमेशा से ही एक दयालु व्यक्ति थे. वे अपनी पूरी ज़िंदगी में दूसरों की मदद करते आए और उनके इस फैसले से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ.