Viral Video: कभी-कभी कुछ लोग जानवरों को बेहद ही हल्के में लेते हैं, और उनके साथ मजाक करने लगते हैं; लेकिन जब वह पलटकर हमला करते हैं तो लोगों के होश उड़ जाते हैं. खतरनाक जानवरों से हर कोई दूरी बनाकर रखता है. चाहे सड़क पर घूमने वाले कुत्ते हों या फिर सांड. एक शख्स ने हद तो तब पार कर दी, जब उसने खतरनाक मगरमच्छ के ऊपर बैठकर डांस करने के लिए सोचा. लोग चिड़ियाघर या नदी में मौजूद मगरमच्छ के पास जाने से भी डरते हैं, लेकिन सनकी शख्स ने ऐसा करके लोगों को सकते में डाल दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स विशालकाय मगरमच्छ के पास जाता है और उसकी पीठ पर बैठकर डांस करने लगता है.


मगरमच्छ के हमले में बाल-बाल बचा शख्स


वीडियो की शुरुआत में वह शख्स जैसे ही उसके करीब जाता है तो मगरमच्छ अपने जबड़े से हमला भी करता है. गनीमत यह रही कि वह शख्स उससे कुछ दूरी पर मौजूद था. कुछ ही सेकेंड बाद सनकी शख्स मगरमच्छ की पीठ पर जाकर बैठता है और दोनों हाथों को ऊपर करके डांस करने लगता है.


 



 


वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


आस-पास खड़े लोग यह देखकर काफी घबरा जाते हैं, लेकिन उसके चेहरे पर बिल्कुल भी खौफ नहीं दिखाई दिया. इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर wildlife_stories_ नाम के अकाउंट द्वारा जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया, लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, 'वह मगरमच्छ धीरे-धीरे अपना मुंह खोल रहा था, मुझे लगता है कि अगर वह कुछ सेकेंड और इंतजार करता तो शायद उसका शिकार बन जाता.'