Viral Video: कई लोग अपनी आदतों के इतने आदी होते हैं कि उन्हें किसी भी चीज़ का फर्क नहीं पड़ता. चाहे उनकी आदतें उनकी जान तक को खतरे में डाल दें, लेकिन वे फिर भी उन्हें छोड़ नहीं पाते. कोई कितनी भी बार उन्हें मना कर ले, लेकिन अंदर का "सुलेमानी कीड़ा" उन्हें बार-बार उस काम को करने के लिए मजबूर कर देता है. ऐसा ही हाल स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. ये लोग अपनी खतरनाक आदतों को छोड़ने का नाम नहीं लेते. जैसे ये लड़का जो अपने खतरनाक स्टंट की आदत से मजबूर होकर स्टंट करते हुए रील बना रहा है. उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि एक छोटी सी गलती उसकी जान भी ले सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: पुलिस आई तो किस हालत में थे पुष्पराज? सामने आई Allu Arjun की अरेस्ट के वक्त चौंकाने वाली 10 Photos


ट्रेन के नीचे लेटकर कैसे करता है खतरनाक स्टंट


इस लापरवाह लड़के का खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शख्स ट्रेन को आते देख पटरी पर लेट जाता है और अपने दोस्त को वीडियो बनाने को कहता है. लड़के का दोस्त वीडियो बनाना शुरू कर देता है, और जैसे ही लड़का पटरी पर लेटता है, ट्रेन तेज़ी से उसके ऊपर से निकल जाती है. ट्रेन के गुजरने के बाद, लड़का बिना किसी डर के उठता है और फुल स्वैग के साथ कैमरे की तरफ देखता है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो. यह वीडियो भले ही कुछ लोगों को मजेदार लगे, लेकिन इसमें उसकी जिंदगी के साथ खेलना दिख रहा है, जो बेहद खतरनाक है.


 



 


पटरी पर लेटकर ट्रेन के गुजरने का वीडियो वायरल


यह वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि ऐसी हरकत तो सिर्फ बिहार वाले ही कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे लोग बच जाते हैं तो कसम से बहुत ज्यादा दुःख होता है." दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, "आज यमराज छुट्टी पर था क्या?" तीसरे ने कहा, "वीडियो ऐसा बनाओ कि कोई कॉपी करने से पहले यमराज से अनुमति मांगे." चौथे ने लिखा, "लगता है उस दिन यमराज शादी में गया था." वायरल इस वीडियो इंस्टाग्राम पर @r__k__chauhan__ji नाम के यूजर ने शेयर किया है, और कैप्शन में लिखा, "जय बिहार जय बिहारी" वीडीयो को अब तक 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 1 लाख 2 हजार लोग इसे लाइक भी किए है.