Metro Train Scary video: मेट्रो ट्रेन हुई एक घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों को धुएं से भरे केबिन से बचते देखा जा सकता है. लोग केबिन की खिड़कियां तोड़ते हुए बाहर निकल रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह चौंका देने वाली घटना लंदन के क्लैफम कॉमन स्टेशन पर हुई. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि समस्या ब्रेक डस्ट के कारण हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना का वीडियो ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है. एक क्लिप में लोगों को स्टेशन पर ट्रेन की टूटी खिड़कियों से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. मौके पर मौजूद अन्य लोगों को मदद करते देखा जा सकता है. धुएं से भरे केबिन से बचने के लिए लोगों को ट्रेन के शीशे को लात मारते देखा जा सकता है. 



मेट्रो की खिड़कियों को तोड़ने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऑनलाइन शेयर किए गए कुछ वीडियो में यात्रियों को भागने की कोशिश में ट्रेन के दरवाजे में फंसते हुए देखा जा सकता है.


फॉक्स न्यूज ने ट्रांसपोर्ट ऑफ लंदन के हवाले से कहा, "क्लैफम कॉमन स्टेशन पर पहले से ही आग लगने की चेतावनी के कारण वर्तमान में उत्तरी लाइन पर गंभीर देरी हो रही है. हम सेवा को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं."