Trending Chaiwali: चायवाला शब्द सुनते ही आपके दिमाग में कई सारे नाम आ जाते होंगे, फिर चाहे चाय सुट्टा बार के मालिक अनुभव दुबे (Anubhav Dubey) का नाम हो या फिर एमबीए चायवाला नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिलोर (Praful Billore) का नाम हो. लेकिन शायद ही आपने कभी किसी महिला चायवाली का नाम सुना होगा. दरअसल मिस गोरखपुर रह चुकी इस महिला की कहानी वाकई में काफी प्रेरणादायक है और कभी हार न मानने की सीख देती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉडल चायवाली!


सिमरन गुप्ता (Simran Gupta) ने 2018 में मिस गोरखपुर का खिताब जीता था. लेकिन कोरोना काल की वजह से उनका करियर डूबने की कगार पर पहुंच गया. इसलिए उन्होंने चाय बेचने का फैसला किया. सिमरन का कहना है कि उन्होंने परिवार को सपोर्ट (Support) करने के लिए चाय बेचनी शुरू की. उनकी दुकान का नाम मॉडल चायवाली है.


पिता को बेटी पर है गर्व


परिवार की कमाई (Income) कम थी. इतना ही नहीं मिस गोरखपुर का भाई दिव्यांग है. सिमरन ने बताया कि उन्होंने नौकरी भी की थी लेकिन सैलरी (Salary) कई महीनों तक पेंडिंग रहने के चलते उनके दिमाग में खुद का काम शुरू करने का आइडिया आया. सिमरन के पिता को उनकी बेटी पर गर्व है. पिता कहते हैं कि जब उनकी बेटी मॉडल (Model) बनी थी, तब भी वो खुश थे और जब बेटी ने चाय बेचने का फैसला किया, तब भी उन्हें खुशी है.


वायरल हुई कहानी


सोशल मीडिया पर कई लोग मिस गोरखपुर (Miss Gorakhpur) को सपोर्ट करते दिखाई दिए. उनकी दुकान पर आए लोग अक्सर उनकी बनाई चाय (Tea) की तारीफ करते नजर आते हैं. इस मॉडल ने ये साबित कर दिया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. लड़कियां किसी भी काम में कामयाबी (Successful) हासिल कर सकती हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर