लड़की का चाल-चलन गलत बता कर पड़ोसियों ने तुड़वा दी शादी, फिर जमकर चटकी लाठियां
Wedding Called Off: एक लड़की के चाल-चलन को गलत बताकर पड़ोसियों ने उसकी शादी तुड़वा दी. इस मामले की शिकायत लेकर जब लड़की पक्ष के लोगों ने विरोध जताया तो पड़ोसियों ने पूरे परिवार वालों को लाठी डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया.
Wedding News: बहराइच के थाना बौंडी इलाके में एक लड़की के चाल-चलन को गलत बताकर पड़ोसियों ने उसकी शादी तुड़वा दी. इस मामले की शिकायत लेकर जब लड़की पक्ष के लोगों ने विरोध जताया तो पड़ोसियों ने पूरे परिवार वालों को लाठी डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. मामला समदा गांव का है. जहां के रहने वाले एक ग्रामीण ने अपनी बेटी का विवाह तय किया था, लेकिन पड़ोस के लोगों ने उसकी बेटी का चाल-चलन ठीक ना होने के बात उसके ससुराल वालों से कहकर उसकी शादी तुड़वा दी, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चटकी. मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की करवाही में जुटी हुई है.
पड़ोसियों ने तुड़वा दी शादी
आपको बता दें कि थाना बौंडी क्षेत्र के समदा गांव निवासी मोहम्मद यूनुस ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह थाना क्षेत्र के नत्थूपुर गांव निवासी जाबिर के साथ तय हुआ था. इसकी जानकारी गांव निवासी पड़ोसी फतेह बहादुर उर्फ मुबारक पुत्र बहादुर को लगी. मोहम्मद यूनिस का आरोप है कि फतेह बहादुर और उसके घरवालों ने बेटी की ससुराल में जाकर उसकी बेटी के चाल चलन को गलत बताकर उसकी बेटी की बुराई कर दी. जिससे उसकी बेटी की शादी टूट गई. इसको लेकर यूनुस और फतेह बहादुर के बीच विवाद शुरू हो गया.
पूरे परिवार वालों की जमकर पिटायी
उलाहना देने पर फतेह बहादुर ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. जिस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित मोहम्मद यूनुस ने बताया कि उसने थाने में तहरीर दी. इससे नाराज दबंगों ने पूरे परिवार वालों की जमकर पिटायी कर डाली. मारपीट में दंपति समेत 5 लोग घायल हो गए. वहीं, मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में थाना बौंडी के थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष के आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट: राजीव शर्मा