Nigeria News: नाइजीरिया के एडो राज्य से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लड़की ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसे 'किलर सूप' दिया. इस खतरनाक सूप में उसने जहर मिलाया, जिससे पीने वाले पांच लोगों की मौत हो गई. लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए इस बेहद खतरनाक कदम का चुनाव किया, जो न केवल उसके प्रेम-प्रसंग का परिणाम था, बल्कि इसने कई निर्दोष लोगों की जान भी ले ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: स्मार्ट चोर या बेवकूफ? स्कूटी चुराते वक्त अपनी भी गाड़ी छोड़कर भागे!, Video देखकर हंसने लगे लोग


 सूप ने ले ली पांच लोगों की जान 


घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.   सूप को एक पारिवारिक समारोह में परोसा गया था, जहां एक्स-बॉयफ्रेंड के अलावा और भी लोग मौजूद थे. जब उन्होंने सूप का सेवन किया, तो उन्हें तुरंत परेशानी महसूस हुई और कुछ ही समय में उनकी हालत गंभीर हो गई. इस भयानक घटना ने न केवल स्थानीय समुदाय को हिलाकर रख दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि व्यक्तिगत  दुश्मनी किस हद तक जानलेवा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें: चोर ने किया ऐसा कारनामा, जिसे देखकर लोग बोले-यह कोई ‘बाहुबली चोरनी’ है
 


 लड़की का इरादा केवल अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को निशाना बनाना था


हालांकि लड़की का इरादा केवल अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को निशाना बनाना था, लेकिन अनजाने में उसने चार अन्य लोगों की जान ले ली. उस चार में से दो भाई थे. और तीन उनके दोस्त थे. उस जहरीला सूप लड़के ने खूद पी लिया और अपने दोस्तों को भी दे दिया, जिस कारण उन लोगों की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: कभी मर्द से दोस्ती नहीं.. करोड़पति हस्बैंड ने पत्नी के लिए बनाए ऐसे-ऐसे नियम, सुनकर लोग बोले- ऐसा कौन करता 
 


सभी लोगों का शव एक कमरे में मिला


डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच लोगों का शव एक बंद कमरे में मिला. इस घटना से पहले परिवार वाले कहीं बाहर गए थे. जब वे घर आए तो उसमें से कोई शख्स नहीं दिखा, जब उनकी खोजबीन हुई तो सभी लोगों का शव एक कमरे में मिला, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 


ये भी पढ़ें: नसबंदी के बाद भी प्रेग्नेंट हुई महिला, कपल पहुंच गया कोर्ट; अस्पताल से मांगा 'बेबी बोनस


पुलिस कमांड के प्रवक्ता मूसा यामू का कहना है कि


 हालांकि अब लोकल पुलिस ने यह पुष्टि की है कि लड़की को गिरफ्तार कर ली गई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस कमांड के प्रवक्ता मूसा यामू का कहना है कि अधिकारी अभी यह समझ रहे हैं कि मौत कैसे हुई. हालांकि वे मौत के सटीक कारण का पता लगा रहे हैं, जबकि कथित तौर पर खाने में जरह या जनरेटर से निकलने वाले जहरीले धुएं से माना जा रहा है.