Video: 700 रुपये में Thar खरीदने की चाह रखने वाला बच्चा चीकू पहुंचा कार प्लांट, आनंद महिंद्रा का आया रिएक्शन
Mahindra Thar: आपको याद है वो नोएडा का छोटा सा लड़का जो 700 रुपये में महिंद्रा थार खरीदना चाहता था? भले ही उसने अभी तक कार नहीं खरीदी है, लेकिन उसे पुणे के पास चाकण में महिंद्रा प्लांट घूमने का शानदार मौका मिला.
Anand Mahindra Viral Post: आपको याद है वो नोएडा का छोटा सा लड़का जो 700 रुपये में महिंद्रा थार खरीदना चाहता था? भले ही उसने अभी तक कार नहीं खरीदी है, लेकिन उसे पुणे के पास चाकण में महिंद्रा प्लांट घूमने का शानदार मौका मिला है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया था, जिसमें चीकू यादव चाकण प्लांट में अपना पूरा समय मजे में गुजारा, और ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया. दिसंबर में आनंद महिंद्रा ने चीकू का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने पिताजी से 700 रुपये में थार खरीदने की बात कर रहा था.
कार प्लांट में पहुंचा चीकू
जब चीकू और उसके माता-पिता लाल थार गाड़ी में चाकण प्लांट पहुंचे, तो वहां के कर्मचारियों ने उनका पूरा फैक्ट्री घुमाया. चीकू ने मस्ती-मस्ती में अपनी एक छोटी वीडियो बनाने की कोशिश भी की. वो इधर-उधर घूमता रहा और कई महिंद्रा कारों के अंदर झांका. उसे एक खिलौना थार भी दिया गया, जिसे पाकर वो बहुत खुश हुआ.
आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट
आनंद महिंद्रा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "चीकू चाकण पहुंच गया. एक वायरल वीडियो से असली जिंदगी के रोमांच की तरफ, थार का छोटा फैन चीकू हमारे चाकण प्लांट में घूमने आया और अपने साथ मुस्कान और प्रेरणा ले गया. हमारे एक सबसे बेहतरीन ब्रांड एंबेसडर को घुमाने के लिए @ashakharga1 और टीम @mahindraauto का शुक्रिया! और उम्मीद है अब वो अपने पापा से सिर्फ 700 रुपये में थार खरीदने के लिए नहीं कहेगा."
लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
वीडियो पर कई सारे लोगों ने प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "एक स्मृति जिसे चीकू हमेशा संजो कर रखेगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इंटरनेट की शक्ति. आनंद महिंद्रा सर, आपको सबसे अच्छा ब्रांड एंबेसडर मिला है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "सबसे अच्छा और प्यारा ब्रांड एंबेसडर...चीकू! उसे और देखने की जरूरत है."