optical illusion:: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसने हर किसी का सिर घुमा दिया है. इसे ऑप्टिकल इल्यूजन या नजर का धोखा कहा जा रहा है जो देखने में तो साधारण लगती है लेकिन इसके पीछे छिपा राज किसी के भी पसीने छुड़ा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तस्वीर को देखकर लोगों को उसमें एक खास जवाब ढूंढ़ने का चैलेंज दिया गया है. हालांकि, अब तक ज्यादातर लोग इसका हल नहीं ढूंढ़ पाए हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी नजर और दिमाग सबसे तेज हैं, तो ये पहेली आपके लिए है. तो, क्या आप इस चुनौती को स्वीकार करेंगे और तस्वीर का राज खोल पाएंगे?


ढूंढ कर दिखाओ कहा 91 नंबर 



 इस तस्वीर में चारों तरफ सिर्फ 19 नंबर नजर आता है, लेकिन खास बात यह है कि 91 नंबर इस भीड़ में छिपा हुआ है. यह एक ऑप्टिकल इल्यूजन है जो आपकी नजर और दिमाग दोनों को चैलेंज करता है. आपको बस 5 सेकंड के अंदर उस 91 नंबर को ढूंढने का चैलेंज दिया गया है. अगर आपने इसे खोज लिया तो यकीनन आपकी नजर बाज जैसी तेज है और आपका दिमाग गजब का है.  


अगर अभी तक आपको जवाब नहीं मिला है, तो चिंता मत कीजिए. छिपा हुआ 91 नंबर भीड़ के बीच में किसी जगह उल्टा नजर आता है. इसे खोजने में थोड़ा ध्यान देना होगा. जवाब यहीं है, तो थोड़ा और गौर से देखिए और खुद को सूरमा साबित कीजिए!


देखिए कहां छिपा है 91 नंबर



देख ही लिया, ना? गणित का 91 नंबर वाकई ऐसी जगह छिपा हुआ था, जिसे खोजना आसान नहीं था. हर तरफ सिर्फ 19 नंबर देखकर दिमाग धोखा खा जाता है, लेकिन जब ध्यान से देखते हैं, तो 91 नंबर अपनी जगह पर छिपा मुस्कुराता नजर आता है.  यह चैलेंज न सिर्फ नजर की तेज़ी का इम्तिहान था, बल्कि धैर्य और फोकस का भी! अगर आपने इसे ढूंढ लिया तो मानना पड़ेगा कि आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल्स लाजवाब हैं. और अगर नहीं ढूंढ पाए, तो भी कोई बात नहीं, अगली बार और बेहतर करेंगे!