LET And JET: कई बार हमारे सामने ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों में दो अलग-अलग शब्द एक जैसे दिखाई देते हैं और हम कंफ्यूज हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक और तस्वीर में भी शब्दों का खेल किया गया है. सिर्फ एक अक्षर को बदलकर आपसे पूछा गया है कि वह बदला हुआ अक्षर कौन है. अगर आप ऐसा 5 सेकेंड के अंदर कर ले जाते हैं तो आपकी आंखों का जवाब नहीं है. सोशल मीडिया पर हाल ही में यह तस्वीर शेयर की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल वैसे तो LET और JET में एक ही अक्षर का फर्क है. लेकिन दोनों में के अर्थों में काफी अंतर है. इन्हीं दोनों शब्दों को लेकर हाल में ऑप्टिकल इल्यूजन गढ़ दिया गया है. इस ऑप्टिकल में पूरी तस्वीर में LET को लाइन से लिखा गया है और कहीं बीच में एक अक्षर बदल कर कर दिया गया है.


इस तस्वीर में एक जगह L की जगह J कर दिया गया है. अगर आप  इस तस्वीर को सरसरी निगाह से देखेंगे तो आपको यह अंतर नहीं दिखेगा लेकिन अगर आप ध्यान देकर देखेंगे तो आपको JET सब दिख जाएगा और इस ऑप्टिकल इल्यूजन में इसी JET शब्द के बारे में पूछा गया है कि वह कहां लिखा गया है.


अगर आप अभी तक JET शब्द को नहीं ढूंढ पाए हैं तो उसका जवाब जान लीजिए. आप ध्यान से देखेंगे तो सबसे आखिर की दूसरी लाइन में नीचे से ऊपर जाने पर चौथा शब्द JET ही लिखा गया है. इस शब्द में L की जगह J लिख दिया गया है. अब आप लगाइए कि आपने कितनी जल्दी से ढूंढा है.