पाकिस्तान है या मजाकिस्तान? पैराग्लाइडिंग कर रहे शख्स ने कर दी ऐसी हरकत, शर्म से डूबे वहां के नागरिक
Pakistani Paraglider: पाकिस्तान में एक पैराग्लाइडिंग इवेंट के दौरान हुए अजीबोगरीब हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक पैराग्लाइडर अपनी लैंडिंग के दौरान पूरी तरह से असंतुलित हो गया और इवेंट के मुख्य अतिथि पर लैंड कर गया.
Pakistani Paraglider Lands On Chief Guest: पाकिस्तान में एक पैराग्लाइडिंग इवेंट के दौरान हुए अजीबोगरीब हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक पैराग्लाइडर अपनी लैंडिंग के दौरान पूरी तरह से असंतुलित हो गया और इवेंट के मुख्य अतिथि पर लैंड कर गया. यह वीडियो देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
स्वर्गीय चाचा का निकाला फेंफड़ा, फिर स्टेज पर कंकाल हाथ में लेकर किया ऐसा 'बवालिया' काम!
स्मोक ट्रेल के बीच पैराग्लाइडर की असफल लैंडिंग
इस वायरल वीडियो में पैराग्लाइडर अपनी लैंडिंग के दौरान लाल और नीले रंग के धुएं के साथ उड़ता हुआ नजर आता है. पैराग्लाइडर ने लैंडिंग का समय और गति ठीक से नहीं आंका, जिसके कारण वह खेल के मैदान में लैंड नहीं कर पाया और सीधे मेहमानों की पहली पंक्ति में गिर पड़ा. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, कई लोग सुरक्षा की ओर भागते हुए नजर आते हैं. हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं आई, लेकिन पैराग्लाइडर लैंडिंग के बाद अपने टूटे हुए पैराशूट में फंसा हुआ दिखाई देता है.
यह भी पढ़ें: जिद्दी सांप ने 1,2,3,4,5,6,7 नहीं बल्कि 8वीं बार महिला को डंसा! आखिर क्यों कर रहा ऐसा?
घटना की जानकारी और प्रतिक्रियाएं
यह घटना नवंबर 2023 में गिलगित-बाल्टिस्तान के 76वें स्वतंत्रता दिवस के दौरान हुई थी. वीडियो के वायरल होते ही इसने इंटरनेट पर हंसी का माहौल बना दिया. वीडियो को अब तक करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान में कभी ऐसा दिन नहीं आता जब कुछ मजेदार न हो." जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, "उसने स्पाइडरमैन मूवी में ग्रीन गॉब्लिन की तरह लैंड किया."
तीसरे यूजर ने कहा, "शायद वह प्रैक्टिस के दौरान वहीं लैंड कर रहा था, लेकिन उन्होंने वही जगह VIP सीटिंग के लिए चुन ली, तो यह उसकी गलती नहीं है." वहीं एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "औसत पाकिस्तानी जब बिरयानी मुफ्त में बंटने की खबर सुनता है."