Indian Youtuber Ishan Sharma: भारतीय यूट्यूबर ईशान शर्मा ने एक रेस्टॉरेंट की सर्विस चार्ज न लेने की पॉलिसी की तारीफ की, लेकिन जब उन्होंने रेस्टॉरेंट के बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो वह खुद चर्चा का विषय बन गए. बेंगलुरू स्थित एक स्टार्टअप फाउंडर और आंत्रेप्न्योर ईशान शर्मा ने रेस्टॉरेंट में एक डिनर का आनंद लेने के बाद जो बिल शेयर किया, वह इंटरनेट पर वायरल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्विस चार्ज के बिना बिल को सराहा


ईशान शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “रेस्टॉरेंट वाले, ध्यान दें!” साथ में उन्होंने उस बिल की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उन्होंने पांच डिश ऑर्डर किए थे. इस वेजिटेरियन खाने में पनीर खुर्चन, दाल भुखारा, पनीर मखनी, खस्ता रोटी और पुदीना परांठा शामिल थे. इन पांच डिश की कुल कीमत 10,030 रुपये थी. बिल में खास बात यह थी कि "हम सर्विस चार्ज नहीं लेते" लिखा था, जिसे देखकर शर्मा ने रेस्टॉरेंट की पॉलिसी की तारीफ की. हालांकि, यह पोस्ट वायरल होते ही कई सोशल मीडिया यूजर्स के बीच आलोचना का कारण बन गया.


बड़े बिल पर यूजर्स का गुस्सा


ईशान द्वारा पोस्ट किए गए बिल पर कई यूजर्स चौंक गए. लोग हैरान थे कि उन्होंने एक सामान्य नॉर्थ इंडियन खाने के लिए इतनी बड़ी राशि खर्च की. एक यूजर ने कमेंट किया, "पनीर मखनी के लिए ₹2900, तीन परांठों के लिए ₹1125 और एक रोटी के लिए ₹400." कुछ यूजर्स ने तो मजाक करते हुए कहा कि "पनीर मखनी की कीमत में तो आप दरभंगा विश्वविद्यालय से एमए कर सकते थे."


कई अन्य यूजर्स ने भी इस राशि को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की, यह बताते हुए कि ₹10,000 तो सामान्यतः लोग एक वीकेंड ट्रिप या बड़े शॉपिंग के लिए खर्च करते हैं. एक यूजर ने यहां तक कहा कि इसके बजाय अच्छे क्वालिटी के ईयरफोन खरीदना ज्यादा फायदेमंद होता.


 



 


सर्विस चार्ज की तारीफ पर आलोचना


दूसरी तरफ, कुछ यूजर्स ने ईशान शर्मा को यह बताने में पीछे नहीं रहे कि उन्होंने एक रोटी के लिए ₹375 खर्च किए हैं, जबकि उसकी असल कीमत ₹25 के आस-पास हो सकती है. एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "भाई, उन्होंने आपसे ₹375 रोटी के लिए लिए हैं, और आप सर्विस चार्ज के बिना भोजन पर खुश हैं, जो कहीं ज्यादा है."


सर्विस चार्ज पर तारीफ करना पड़ा भारी


हालांकि कुछ लोग इसे ईशान शर्मा की गलती मानते हुए मजाकिया अंदाज में कह रहे थे कि अगर उन्हें सर्विस चार्ज के बिना भोजन की तारीफ करनी थी, तो उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए था कि उनकी कुल राशि में ही सर्विस चार्ज का हिसाब मिल चुका है.