Welcome 2023: मार्केट की नई डिश `पारले जी का हलवा`, यूजर्स बोले- इसी से करेंगे नए साल का स्वागत!
Viral Video: इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया कि कैसे इस पूरी नई रेसेपी को लोग अपने घरों में आजमा सकते हैं. हालांकि इसे देखकर कई यूजर्स भड़के हुए हैं वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि इसको जरूर बनाया जाएगा.
Parle G Biscuit Ka Halwa: इंटरनेट पर वायरल होने वाली नई रेसेपी की कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस बार इस वीडियो में पारले जी के बिस्किट का हलवा बनाया गया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे अन्य कई सामग्रियों को मिलाकर इसे तैयार किया गया है. इस पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं और शेयर भी कर रहे हैं.
पारले जी का हलवा
दरअसल, काफी पहले से ही इंटरनेट पर खाने के शौकीन लोग तमाम प्रकार की डिश बनाने की प्रक्रिया शेयर करते हैं. इस बार पारले बिस्किट से हलवा बनाने की विधि शेयर की है. इसमें दिख रहा है कि एक कड़ाही में तेल गरम करके पारले जी बिस्किट को डाल दिया जा रहा है और फिर उसमें अन्य तमाम सामग्रियों के सहारे हलवा तैयार किया गया है.
'स्वागत है 2023'
अब इस तैयार हुए हलवे का स्वाद क्या होगा इसका तो पता खाने के बाद ही चल पाएगा लेकिन एक बात तो तय है कि इस नई डिश को बनाने की विधि कई लोग अपनाएंगे. क्योंकि इस वीडियो पर आई प्रतिक्रियाएं देखकर तो ऐसा ही लग रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि स्वागत है 2023. नए साल का स्वागत इसी रेसेपी से होगा.
यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं
जैसे ही यह वीडियो शेयर किया गया यह जमकर वायरल हो गया. एक ने तो बताया कि इसे ट्राई करेंगे तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि खाने खजाने के नाम पर कुछ भी प्रयोग हो रहा है. फिलहाल यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं