Rory van Ulft है दुनिया की `महाबली`, 7 साल की उम्र में उठा लेती है 80 किलो वजन

कनाडा की Rory van Ulft इन दिनों दुनिया की नई सनसनी बनी हुई हैं. केवल 7 साल की उम्र के बावजूद वह आसानी से 80 किलो तक का वजन उठा लेती है. उसकी इस अनोखी उपलब्धि पर दुनिया हैरानी और कौतुहल के साथ सोशल मीडिया पर कमेंट कर रही है.

1/4

दो साल की मेहनत से Rory बन गई दुनिया की महाबली

LadBibleRory की रिपोर्ट के मुताबिक Rory van Ulft ने यह उपलब्धि केवल 2 साल की ट्रेनिंग के बाद हासिल की है. उसने अपने 5वें जन्मदिन के बाद वजन उठाने की प्रैक्टिस शुरू की थी.  इन दो सालों में उसने कई सारे अवार्ड भी बटोर डाले हैं. मजे की बात ये है कि Rory का अपना Instagram अकाउंट भी है. जिसे उसे पैरंट्स हैंडल करते हैं. उसके पैरंट्स ने Rory van के वजन उठाए जाने के वीडियो Instagram पर पोस्ट किए हैं. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

2/4

मुझे मजबूत होना पसंद है- Rory van Ulft

Rory van Ulft कहती हैं कि मुझे मजबूत होना पसंद है. मजबूत होने पर मुझे और बेहतर करने व ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है. वह कहती कि,'मैं मुकाबले से पहले और बाद में ज्यादा नहीं सोचती. मैं हमेशा अपने दिमाग को प्रैक्टिस और बेहतर करने पर फोकस रखती हूं. इसके अलावा मैं ज्यादा नहीं सोचती.'

3/4

दुनिया की सबसे शक्तिशाली बच्ची होने का दावा

Rory के पिता ने दावा किया कि Rory van Ulft अपनी उम्र में दुनिया की सबसे मजबूत और शक्तिशाली बच्चा है. इस दावे की अभी कोई पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन उसका कहीं से खंडन भी नहीं हुआ है. Rory के पैरंट्स की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो पर लोगों ने हैरत के साथ मजेदार कमेंट किए हैं. 

 

4/4

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जता रहे हैं आश्चर्य

सोशल मीडिया पर लोग Rory की उपलब्धि पर हैरान हैं. वे उसकी क्षमता को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. एक ने पूछा कि तुम इतना वजन कैसे उठा लेती हो Rory. किसी ने कहा कि तुम्हारी वजन उठाने की तकनीक बहुत कमाल की है. वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया कि तुम बेमिसाल हो Rory. एक यूजर ने Rory के शरीर पर दिखे tattoo के बारे में पूछा तो पैरंट्स ने जवाब दिया कि वह अस्थाई है और कुछ समय बाद हट जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link