हर रोज 12 लीटर कोल्‍ड ड्रिंक, 115 समोसे खाता था ये शख्‍स, खाते-खाते ही हुई मौत

ब्रिटेन के सबसे मोटे आदमी तमगा पा चुके 52 साल के बैरी ऑस्टिन (Barry Austin) का निधन हो गया है. बैरी के बारे में कहा जाता है कि वह दिन भर में 29 हजार कैलोरीज का खाना खाते थे. 1 डीप फ्राइड समोसे में 252 कैलोरीज होते हैं. ऐसे में ऑस्टिन हर दिन 115 समोसे खाते थे. उनकी डाइट में हर दिन 12 लीटर कोल्‍ड ड्रिंक भी शामिल होती थी.

1/5

वजन घटाने के बाद शुरू हुई परेशानी

अपने मोटापे की वजह से चर्चा में आए बैरी की मौत की खबर बिर्मिंघम सिटी के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर की गई.  बैरी की बेटी ने उनकी मौत की खबर को शेयर करते हुए लिखा कि ऑस्टिन के जाने से पूरे परिवार का दिल टूट गया है. उनकी बेटी डैनिएल ने बताया कि बैरी वजन घटाने के बाद अपने पैरों को लेकर काफी परेशान थे. बैरी की मौत की असल वजह का तो अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है.

2/5

412 किलो था वजन

ऑस्टिन का वजन कभी 412 किलो था, लेकिन हाल में उन्‍होंने अपना वजन कुछ कम किया था. उनका वजन इतना ज्‍यादा हो गया था कि वह अपने बिस्‍तर से उठ तक नहीं पाते थे. इसके बाद ही बैरी ने वजन कम करने का फैसला किया था. बैरी पहले पेशे से कैब चालक थे. 

3/5

बेड पर ही खाना पड़ता था खाना

उन्‍हें अपने क्रिसमस लंच भी बेड पर ही खाना पड़ता था क्‍योंकि वह अपनी फैमिली के साथ बैठकर खाना नहीं खा सकते थे.  उनकी पार्टनर डेबी ने बताया कि उन्‍होंने अपना क्रिसमस शानदार तरीके से मनाया था. इस दिन डेबी ने फैमिली के लिए टर्की बनाया था लेकिन बिर्मिंघम के अपने घर पर बैरी अचानक गिर गए और 1 जनवरी को उनकी मौत हो गई. 

4/5

वजन कम करने की वजह से छिन गया तमगा

सबसे दुखद ये था कोविड 19 को लेकर लगाई गई रोक की वजह से ऑस्टिन की  मौत के वक्‍त उनकी पार्टनर डेबी वहां मौजूद नहीं थीं.  हाल के दिनों में बैरी को सांस लेने में दिक्‍कत और इंफेक्‍शन की समस्‍या हो गई थी. बैरी ऑस्टिन की खाने की आदतों की वजह से वह यूके के एक टीवी शो में भी नजर आ चुके थे. लेकिन वजन कम करने के बाद उनसे सबसे मोटे आदमी का तमगा छी लिया गया था. 

5/5

127 किलो वजन घटाया था

वह पेशे से कैब ड्राइवर थे और साल 2012 में अपनी मंगेतर के लिए उन्‍होंने करीब 127 किलो वजन घटाया था. साल 1997 बिर्मिंघम के एफसी फुटबॉल ग्राउंड में उनके लिए एक खास  कुर्सी लगवाई गई थी जिससे वो वहां बैठकर मैच देख सकें.

Photo Source: Facebook, Twitter

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link