Photos: बिजली के करंट वाले कंटीले तार..अपने ही लोगों पर जुल्म, कोरोना से चीन में भीषण कोहराम
China Border Fencing For Residents: चीन में कोरोना से एक बार फिर कोहराम मच गया है. वहां के कई राज्यों में हालात इतने बदतर हैं कि मरीजों को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है. मेडिकल स्टोर पर दवाओं के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर चीन का एक और सच सामने आया है. वहां अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लोगों पर जुल्म ढाया जा रहा है और देश छोड़कर भागने वाले लोगों के लिए करंट भरे कंटीले तार बिछाए गए हैं.
एक तरफ चीन में खतरनाक कोरोना वायरस ने जबरदस्त तरीके से अपना सिर उठा लिया तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया से अपनी नाकामी छिपा रहे चीन का एक और काला सच सामने आया हैं. चीन अपने नागरिकों पर इस कदर जुल्म ढा रहा है कि उसकी बानगी सोशल मीडिया पर देखने को मिली जब चीन ने बॉर्डर पर कई जगहों पर कंटीले तार लगा दिए.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के डर से लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं और एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में भी भाग रहे हैं. इसी बीच चीन ने अपने दक्षिण के बॉर्डर वाले कुछ क्षेत्रों में रेजर तार वाले इलेक्ट्रिफाइल फेंस लगा दिए हैं. ये सभी कंटीले और नुकीले तार हैं. हैरानी की बात यह भी है कि इनमें बिजली के करंट भी लगाए गए हैं.
इसका सीधा मतलब यह हुआ कि कोई भी चीन का नागरिक अपनी जगह से हिल ना पाए और देश के बाहर तो कतई ना जा पाए ताकि उसकी पोल बाहर ना जा पाए. इसके अलावा इन क्षेत्रों में सर्विलांस कैमरे, मोशन सेंसर और अलार्म जैसी तकनीक से युक्त चीजें लगाई गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दिख रहा है कि ये उपाय किए गए हैं. युन्नान प्रांत में भी सीमापार करने वालों पर नजर रखने के लिए ये सब चीजें लगाई गई हैं. हालांकि कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आईं जिसमें दिख रहा है कि लोग इन्हें फांदने की भी कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि चीन के साथ ही जापान, ब्राजील और अमेरिका में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इधर हालांकि भारत को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना से भारत को चीन जितना खतरा नहीं है. लेकिन सतर्क रहने की सख्त जरूरत है.