इस गांव में हर शख्स है करोड़पति, सुविधाएं किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं

अक्सर हम दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों के बारे में जानते रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि पूरा का पूरा गांव ही अमीरों से भरा हो? शायद नहीं, चलिए हम एक ऐसे अमीर गांव के बारे में बताते हैं जहां के रहने वाले हर शख्स के बैंक अकाउंट के खाते में करोड़ों रुपये जमा है. इतना ही नहीं इस गांव में शहरों को मात देनी वाली सुविधाएं मौजूद हैं.

Jul 16, 2021, 15:27 PM IST
1/5

किसी बड़े शहर से कम नहीं

यह गांव चीन के जियांगसू राज्य में स्थित है और इसका नाम वाक्शी है. चीन का यह गांव ऐसा है जहां पर पहुंचकर आप किसी भी देश की राजधानी जैसी सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. हो सकता है ये सब पढ़कर आपको कुछ आश्चर्य लग रहा है, लेकिन यह है 100 फीसदी सच.

2/5

कहलाता है सुपर विलेज

इस गांव की सुविधाओं को देखते हुए ही इसे सुपर विलेज का नाम दिया गया है. गांव में 72 मंजिला स्काईस्कैपर, हेलीकॉप्टर टेक्सिस, थीम पार्क और लग्जरी विला हैं. गांव में मिलने वाली यही सुविधाएं इसे शहरों से अलग बनाती हैं.

3/5

हर शख्स के अकाउंट में एक करोड़ से ज्यादा

इस गांव में करीब दो हजार लोगों की आबादी है. लोगों का कहना है कि यहां हर व्यक्ति के खाते में एक मिलियन युआन (एक करोड़ से ज्यादा) जमा है. इसके अलावा हर परिवार को गांव में बसने पर अथॉरिटी की तरफ से कार और विला दिया गया है. लेकिन यदि आप गांव छोड़ते हैं तो ये सभी चीजें आपको वापस करनी होंगी. यहां पर लोग शान से अपना जीवनयापन करते हैं.

4/5

गांव में हेलीकॉप्टर, टैक्सी और थीम पार्क

वाक्शी को करोड़ों डॉलर की कंपनियों का गढ़ माना जाता है जिसमें स्टील और शिपिंग जैसी मुख्य कंपनियां शामिल हैं. गांव के अधिकतर घर एक जैसे हैं. बाहर से देखने में ये सभी किसी होटल की तरह लगते हैं. गांव में हेलीकॉप्टर, टैक्सी और थीम पार्क मौजूद है.

5/5

यहां चमचमाने वाली सड़कें भी

रोशनी से चमचमाने वाली गांव की सड़कें सभी आने वालों को आकर्षित करती हैं. कामयाबी के शिखर पर पहुंचने वाला यह गांव एक समय में काफी गरीब था. गांव की तरक्की और कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने का श्रेय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय सचिव वू रेनाबो को जाता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link