डैडी ने बॉडी पर करा लिया ढेर सारा टैटू, गिनती भूल जाएंगे आप; खर्च कर दिए इतने लाख रुपये

Dad With Hundreds Of Tattoos: सैकड़ों टैटू वाले एक पिता ने फैन्स के साथ अपने नए बॉडी मॉडिफिकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. रेमी नाम का यह शख्स टैटू का बहुत बड़ा दीवाना है और अपने शरीर के 96 प्रतिशत हिस्से पर टैटू करवा लिया है. इस शख्स के बारे में जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में पढ़ें.

अल्केश कुशवाहा Mar 15, 2023, 09:54 AM IST
1/5

अपनी शरीर पर करवा लिए इतने टैटू

लोगों को टैटू करवाना बेहद पसंद होता है, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कोई इतना बड़ा फैन हो सकता है कि पूरी शरीर पर ही टैटू गुदवा ले. जी हां, ऐसा एक शख्स ने किया है, जिसे दुनियाभर में लोग पसंद कर रहे हैं.

 

2/5

टैटू पर खर्च कर दिए इतने लाख रुपये

रेमी नाम का शख्स टैटू का बहुत बड़ा प्रशंसक है. इतना कि उसने अपनी आर्टवर्क जर्नी के लिए £75,000 से अधिक (75 लाख रुपये से ज्यादा) खर्च कर दिया. इससे पहले वह एक शेफ के रूप में काम करता था. उसके शरीर पर पहले से ही 20 जगहों पर टैटू आर्टवर्क बने हुए थे.

 

3/5

शख्स ने लगवाए पिशाच वाले दांत

इंस्टाग्राम पर टैटू फैन ने फॉलोअर्स को एक अलग तरह के अपडेट किया. अपने दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के लिए पोस्ट करते हुए रेमी ने अपने नए बॉडी मॉडिफिकेशन शेयर किया, जहां उसके चेहरे पर पिशाच वाले दांत दिखाई दिए.

 

4/5

बॉडी मॉडिफिकेशन के बाद कही ये बात

रेमी ने लिखा: "हाल ही में एक नई महाशक्ति को अनलॉक किया. वैम्पायर वाले दांत एक बॉडी मॉडिफिकेशन में ऐडऑन करवाया है. इस साल कुछ दंत चिकित्सक से मिलने के बाद मैंने खुद को कुछ और मजेदार बनाने का फैसला किया."

 

5/5

सिर्फ इन जगहों पर नहीं करवाया टैटू

फोटो में आप रेमी की एक सेल्फी देख सकते हैं जहां वह अपने नए नुकीले दांत के साथ कैमरे पर मुस्कराता हुआ नजर आ रहा है. उसके शरीर का एकमात्र क्षेत्र जो बिना टैटू के है, वह उसकी हथेलियों के हिस्से और उसके चेहरे के कुछ हिस्से हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link