Deep Dive Dubai: ये है दुनिया का सबसे गहरा Swimming Pool, 164 लाइट्स से लेकर Underwater Restaurant तक हैं मौजूद

दुबई (Dubai) को पर्यटन का काफी अच्छा केंद्र माना जाता है. यहां घूमने लायक जगहों में जल्द ही दुनिया के सबसे गहरे स्विमिंग पूल (World`s Deepest Swimming Pool) का नाम (Deep Dive Dubai) भी शामिल होने वाला है. दरअसल, यहां अंडरवॉटर डीप डाइविंग (Deep Diving) के लिए इतना गहरा स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है, जिसमें अपार्टमेंट, होटल और दुकानों से लेकर ऑफिस का काम करने की सुविधा तक उपलब्ध है.

दीपाली पोरवाल Thu, 08 Jul 2021-3:02 pm,
1/6

रोमांच के लिए बेस्ट रहेगा दुबई का डीप डाइव

दुनिया में रोमांच (Adventure) पसंद करने वाले लोगों की कमी नहीं है. कुछ लोग खास तौर पर रोमांच के लिए ही घूमने-फिरने (Adventure Trip) निकलते हैं. डीप डाइविंग (Deep Diving) के शौकीन लोगों के लिए दुबई का डीप डाइव (Deep Diving Dubai) होटल एक बेहतरीन अंडरवॉटर (Underwater Hotel) स्पेस साबित होगा. ये पूल दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में है.

2/6

डीप डाइव में आ सकता है करोड़ों लीटर पानी

दुबई के डीप डाइव (Deep Dive Dubai Record) की रिकॉर्ड तोड़ गहराई 60.02 मीटर है. इसमें ओलंपिक साइज के 6 स्विमिंग पूल (Olympic Swimming Pool) के बराबर यानी करीब 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी भरने की क्षमता है.

3/6

सुविधाएं जानकर रह जाएंगे हैरान

इस पूल को एक जलमग्न शहर (Sunken City) की तरह बनाया गया है. इसमें एक अपार्टमेंट (Apartment) और गैराज (Garage) भी मौजूद है. इसमें स्कूबा डाइवर्स (Skuba Divers) के लिए कई तरह के कोर्सेस की सुविधा भी उपलब्ध है.

4/6

दिल जीत लेगा अंडरवॉटर फिल्म स्टूडियो

इस पूल में एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो (Underwater Film Studio) भी है, जिसमें एडिटिंग रूम (Editing Room) और वीडियो वॉल (Video Wall) जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. 56 अंडरवॉटर कैमरा (Underwater Camera) के साथ पूल में अलग-अलग मूड के लिए 164 तरह की लाइट्स (Pool Lights) लगाई गई हैं.

5/6

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है डीप डाइव

डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) को दुनिया के सबसे गहरा स्विमिंग पूल (World's Deepest Swimming Pool) होने की मान्यता गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness World Record) ने दे दी है. यह 1500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है.

6/6

सीप के आकार में है खास होटल

डीप डाइव दुबई होटल (Deep Dive Dubai Hotel) सीप के आकार (Shell Shaped Hotel) में बना है. इसे संयुक्त अरब अमीरात की मोतियों के लिए गोताखोरी की विरासत के हिसाब से बनाया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link