ये हैं दुनिया के 5 सबसे भव्य और खूबसूरत संसद भवन, जिनकी हर कोई करता है तारीफ

संसद भवन (Parliament House) वह जगह जहां पर बैठकर सांसद कानून पास करते हैं. संसद लोकतंत्र का मंदिर होता है. आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत और भव्य संसद भवन के बारे में बताएंगे.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 09 Dec 2020-1:27 pm,
1/5

ब्रिटेन का पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर

ब्रिटेन स्थित पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर दुनियाभर में अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है. यह संसद भवन थेम्स नदी के किनारे बना हुआ है. इसमें एलिजाबेथ टावर, न्यू पैलेस और हाउस ऑफ कॉमन्स नाम से तीन टावर बने हुए हैं. हर साल लाखों पर्यटक इसकी खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं. 

 

2/5

फिनलैंड का संसद भवन करता है आकर्षित

फिनलैंड के संसद भवन का निर्माण ग्रेनाइट के पत्थरों से किया गया है. यह संसद भवन दिखने में बेहद मजबूत और सुंदर है. साथ ही यह अंदर से भी बहुत खूबसूरत है. 

 

3/5

जर्मनी का संसद भवन बेहद खूबसूरत

यह है जर्मनी का संसद भवन. इस खूबसूरत संसद भवन का निर्माण साल 1984 में शुरू हुआ था और यह 1894 में बनकर तैयार हो गया था. इस संसद भवन को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक बर्लिन जाते हैं.

 

4/5

बेहतरीन है श्रीलंका का संसद भवन

श्रीलंका का संसद भवन बहुत खूबसूरत है. इसकी गिनती दुनिया के बेहतरीन संसद भवन में होती है. इसे बनाने में चार साल लगे थे. इस संसद भवन के सारे दरवाजे चांदी के जैसे चमकते हैं और यह झील के किनारे बना हुआ है.

 

5/5

रोमानिया का संसद भवन सबसे मजबूत

दुनिया में रोमानिया के संसद भवन को सबसे मजबूत माना जाता है. इस संसद भवन को बनाने में 20,000 सैनिकों और कैदियों ने दिन-रात काम किया था. यह खूबसूरत भवन अंदर से संगमरमर से बना हुआ है. इसमें आपातस्थिति में निकलने के लिए 8 सुरंगे भी बनाई गई हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link