प्लेन के टॉयलेट में रोमांस, एयरहोस्टेस ने बताया फ्लाइट का हैरान कर देने वाला सच!

हाल ही में एक एयरहोस्टस ने प्लेन के दौरान यात्रियों के व्यवहार से जुडे़ कुछ चौकाने वाले राज खोले हैं. उन्होंने बताया कि कई बार यात्रियों को प्लेन के टॅायलेट में रोमांस करते हुए देखा गया है. यह घटना आमतौर पर माइल हाई क्लब के नाम से जाना जाता है.

शिवम तिवारी Dec 10, 2024, 10:57 AM IST
1/9

लंबी दूरी को कम समय में तय करने के लिए लोग प्लेन का इस्तेमाल करते हैं. इसके जरिए हम 24 घंटे का सफर सिर्फ एक या दो घंटे में पूरा कर लेते हैं. ऐसी स्थिति में एयरलाइंस हमारी यात्राओं को बहुत आसान बनाती हैं. एयरलाइंस का पूरा स्टाफ मिलकर हमारी यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाता है. लेकिन कभी-कभी प्लेन से जुड़े कुछ डर्टी सीक्रेट्स सामने आते हैं, जिनके बारे में जानकर हम हैरान हो जाते हैं. हाल ही में एक एयरहोस्टेस ने बातचीत करते हुए एयरलाइंस के अंदर के कुछ ऐसा बता दिया, जिसे सुन कर लोग हैरान हो गए.

2/9

28 वर्षीय एयर होस्टेस ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि उसने अब तक कभी ऐसा पायलट नहीं देखा, जिसने अपनी पत्नी को धोखा न दिया हो. एयर होस्टेस ने बताया कि वह अपने करियर में अब तक पांच पायलटों के साथ काम कर चुकी है. इसके अलावा, उसने कुछ ऐसी घटनाओं का भी जिक्र किया जिन्हें वह कभी नहीं भूल सकती. इन घटनाओं के बारे में जानकर आपके होश उड़ सकते हैं.

 

3/9

एयरहोस्टेस ने बताया कि उसने कई बार यात्रियों को प्लेन के टॉयलेट में शारीरिक संबंध बनाते हुए देखी है. हवाई यात्रा के दौरान इस प्रकार के संबंधों को आमतौर पर 'माइल हाई क्लब' कहा जाता है, जिसमें कभी-कभी एयरहोस्टेस भी शामिल होती हैं. हालांकि, इस एयरहोस्टेस ने साफ कहा कि वह कभी भी इस 'माइल हाई क्लब' का हिस्सा नहीं रही.

4/9

इसकी वजह बताते हुए फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि फ्लाइट के पायलट के आराम करने के लिए जो बिस्तर होता है, वह बहुत छोटा होता है, और उस पर दो लोग आराम से नहीं रह सकते. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि टॉयलेट इतना गंदा होता है कि वह वहां जाकर ऐसा काम करने के बारे में सोच भी नहीं सकती.

5/9

फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा, "मैं यह सोचकर ही कांप उठती हूं. हालांकि, यात्रियों को इससे कोई परेशानी नहीं होती है. मैंने कई बार पुरुष और महिलाओं को एक साथ शौचालय से बाहर निकलते देखा है. मैं जानती हूं कि वे पहली बार उसी सीट पर मिले थे"

6/9

एयरहोस्टेस ने कहा कि जब तक अन्य यात्रियों को कोई समस्या नहीं होती, तब तक फ्लाइट क्रू को इस पर कुछ भी कहने का अधिकार नहीं होता. फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा, "हम भी मौज-मस्ती करते हैं, लेकिन फ्लाइट के बाहर. ज्यादातर ऐसी जगहों पर जहां होटल, स्विमिंग पूल, शराब और कैसीनो होते हैं."

7/9

एयरहोस्टेस ने दावा किया कि उसके कई ऐसे सहकर्मी जो शादीशुदा हैं, फिर भी अपने पार्टनर को धोखा देते रहते हैं. पायलट और केबिन क्रू के बीच अफेयर होना आम बात है, लेकिन कई कर्मचारियों के स्थानीय नर्सों या कॉल गर्ल्स के साथ भी संबंध होते हैं. उसने यह भी कहा कि वह दो पायलटों और दो एयर होस्टेस को जानती है, जिनके एक-दूसरे के साथ संबंध हैं.

8/9

हालांकि, ये लोग अपने रिश्तों को छुपाते हैं. वे केवल प्लेन के अंदर या फिर किसी दूसरे देश या शहर में जाकर एक-दूसरे के साथ होते हैं. घर लौटने के बाद, वे फिर एक-दूसरे से दूरी बना लेते हैं.

9/9

फ्लाइट अटेंडेंट के अनुसार, उनके लिए सबसे दिलचस्प यात्रा दक्षिण अफ्रीका की होती है. इस दौरान उन्हें अक्सर सैलरी काटे बिना पांच दिन की छुट्टी मिलती है, जो ज्यादातर कर्मचारी पसंद करते हैं. इसके अलावा, पायलट उड़ान भरने से 24 घंटे पहले शराब पीना बंद कर देते हैं ताकि उड़ान के दौरान उनकी क्षमता पर असर न पड़े.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link