23 दोस्तों को लेकर ब्लाइंड डेट करने पहुंची प्रेमिका, बिल देखकर भाग गया ब्वॉयफ्रेंड
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत का है. जहां लियू नाम के एक युवक ने अपनी मां की पसंद की लड़की के साथ ब्लाइंड डेट का प्लान बनाया और एक रेस्टोरेंट को चुना.
मां ने तय की थी ब्लाइंड डेट
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत का है. जहां लियू नाम के एक युवक ने अपनी मां की पसंद की लड़की के साथ ब्लाइंड डेट का प्लान बनाया और एक रेस्टोरेंट को चुना.
23 रिश्तेदारों को लेकर पहुंच गई प्रेमिका
यहां दोनों की पहली मुलाकात होनी थी. इसलिए युवक तय समय से पहले ही रेस्टोरेंट पहुंच गया और तैयारियों में जुट गया. लेकिन अपने प्रेमी की उदारता को परखने के लिए लड़की अपने 23 दोस्तों और रिश्तेदारों को साथ लेकर युवक से मिलने पहुंच गई.
2 लाख का बिल देख भाग गया प्रेमी
अपनी प्रेमिका के साथ उसके दोस्तों की पलटन को देख युवक चौंक गया. हालांकि शुरुआत में सब ठीक रहा. लेकिन डिनर के बाद रेस्टोरेंट का 19,800 युआन (करीब 2 लाख 17 हजार रुपये) का बिल देखकर उसने चुपचाप वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी. जिसके बाद मजबूरी में प्रेमिका को ही बिल देना पड़ा.
पुलिस तक पहुंचा मामला
इसके बाद ये मामला पुलिस तक पहुंच गया. पकड़े जाने के बाद लियू ने केवल दो टेबल के बिल का ही भुगतान करने की बात कही. हालांकि उसके बाद भी युवती को अपने पास से करीब 15,402 युआन यानी 1,69,444 रुपये का भुगतान करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर खबर वायरल
चीन की सोशल मीडिया में भी इस खबर को लेकर लोगों ने खूब कमेंट किए हैं. अधिकतर लोगों ने लियू का पक्ष लिया जबकि उस युवती के व्यवहार की आलोचना की है.