Knowledge: Corona काल में हर जुबान पर चढ़ गए ये Abbreviations, इनके बिना काम कर पाना मुश्किल

Knowledge: कोरोना काल (Coronavirus Pandemic) में ज्यादातर लोग घर से काम (Work From Home) कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपनी डिक्शनरी (Dictionary) में कई नए शब्द बढ़ाने पड़े हैं. आज-कल बड़ी-बड़ी बातों को छोटे शब्दों में कहने का ट्रेंड (Latest Trend) चल रहा है. आप भी जानिए कुछ ऐसे Abbreviations/ Acronyms Meaning, जो लंबे समय तक आपके काफी काम आने वाले हैं. हर किसी को इनके फुल फॉर्म (Full Form) जरूर पता होने चाहिए.

दीपाली पोरवाल Fri, 02 Jul 2021-7:48 pm,
1/10

घर से काम करना हुआ जरूरी

कोरोना संक्रमण के खौफ के कारण घर से काम करना सभी के लिए जरूरत बन गया है. इसे WFH कहा जाता है. इसका फुल फॉर्म (WFH Full Form) है- Work From Home. इसके अलावा TTYL (Talk To You Later), FAQ (Frequently Asked Questions) और SM (Social Media) जैसे शब्दों (Abbreviations) का भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है.

2/10

हंसते हुए सब कुछ भूल जाना

कभी-कभी हम लोगों को इतनी हंसी आती है कि हम जमीन पर गिरकर या पेट पकड़कर हंसने लग जाते हैं. ऐसी स्थिति होने पर ROFL लिखकर भेज दें. इसका फुल फॉर्म है (ROFL Full Form)- Rolling On Floor Laughing. इससे सामने वाला आपकी हालत का अंदाजा लगा लेगा.

3/10

कहीं खो जाने का खौफ होने पर

कभी-कभी आप ऐसा महसूस करते हैं कि सब लोग साथ हैं और आप कहीं अकेले पड़ गए हैं. कोरोना काल में यह बहुत आम हो चुका है. ऐसे में FOMO का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका फुल फॉर्म (FOMO Full Form) है- Fear Of Missing Out.

4/10

किसी से जानकारी मांगने के लिए बेस्ट है ये

अगर आप किसी से कोई जानकारी चाहते हैं या किसी के लिए कोई फेवर करना चाहते हैं तो उसे LMK लिखकर भेज दें. LMK का फुल फॉर्म (LMK Full Form) है- Let Me Know... यानी मुझे बता दीजिएगा.

5/10

लोगों को ओके फील करवाना भी है जरूरी

अगर आप किसी को ओके फील करवाना चाहते हैं तो उसे NVM लिख कर भेज दें. इसका फुल फॉर्म है (NVM Full Form)- Never Mind.

6/10

हंसते हुए बेहाल हो जाने पर ऐसे जताएं

कभी-कभी कोई हमें ऐसा वीडियो या मैसेज भेज देता है कि हमें अपनी हंसी कंट्रोल कर पाना मुश्किल लगने लगता है. ऐसी स्थिति में उस शख्स को जवाब में LMAO लिखकर भेज दें. इसका फुल फॉर्म (LMAO Full Form) है- Laughing My Ass Off. इसका मतलब है कि आप हंसते हुए बेहाल हुए जा रहे हैं.

7/10

जल्द से जल्द काम करवाने के लिए

अगर आप किसी से जल्द से जल्द काम करवाना चाहते हैं तो उसे ASAP लिखकर भेज दें. इसका फुल फॉर्म (ASAP Full Form) है- As Soon As Possible यानी जितनी जल्दी हो सके, काम खत्म कर भेजें.

8/10

दिन खत्म होने पर भेजें ये मैसेज

अपना काम खत्म होने पर आप ऑफिस के ग्रुप या पर्सनली किसी को मैसेज में EOD लिख सकते हैं. EOD का फुल फॉर्म है (EOD Full Form)- End Of Day. कुछ लोग इसकी जगह पर COB यानी Close Of Business भी लिखकर भेजते हैं. इसका मतलब होता है कि आपका आज का काम खत्म हो चुका है.

9/10

मेल लंबा होने पर ऐसे करें रिएक्ट

कुछ लोगों को लंबे मेल्स या प्रेजेंटेशन बनाने की आदत होती है. अगर आप ऐसे किसी शख्स को टोकना चाहते हैं तो उसे TLDR लिख कर भेज दें. इसका फुल फॉर्म है (TLDR Full Form)- Too Long; Didn't Read. इसका मतलब है- टेक्सट बहुत लंबा है, मैंने पढ़ा नहीं है.

10/10

किस से बात को बनाएं सिंपल

कुछ लोग हल्की-फुल्की बातों को भी बहुत घुमा-फिरा कर बताते हैं. अगर आपके आस-पास भी ऐसा कोई शख्स है तो आप उसे KISS बोलकर समझा सकते हैं. KISS का फुल फॉर्म (KISS Full Form) है- Keep It Simple, Stupid. इसका मतलब है कि अपनी बात को आसान शब्दों में बयां करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link