Weird Wedding Dress: लड़की ने पहना Toilet Paper से बना शादी का जोड़ा, जानिए आश्चर्यजनक वजह

अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में टॉयलेट पेपर से वेडिंग ड्रेस (Toilet Paper Wedding Dress) बनाने की प्रतियोगिता रखी गई थी. यह प्रतियोगिता (Competition) दक्षिणी कैरोलिना की मिमोजा हास्का (Mimoza Haska) ने जीती है. मिमोजा को ईनामी राशि के तौर पर 7 लाख रुपए दिए गए.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 14 Dec 2020-11:14 am,
1/3

1500 कैंडिडेस्ट्स ने लिया हिस्सा

इस अजीबोगरीब प्रतियोगिता में 1500 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. लेकिन इसके फाइनल राउंड में केवल 10 कंटेस्टेंट ही पहुंचे थे. इस प्रतियोगिता में दक्षिणी कैरोलिना की मिमोजा हास्का विनर चुनी गई थीं.

2/3

48 रोल टॉयलेट पेपर से बनी वेडिंग ड्रेस

इस प्रतियोगिता में वेडिंग ड्रेस (Weird Wedding Dress) बनाने के लिए टॉयलेट पेपर (Toilet Paper) के अलावा टेप, धागा और ग्लू (Glue) दिया गया था. मिमोजा हास्का (Mimoza Haska) ने इस वेडिंग ड्रेस को 48 रोल टॉयलेट पेपर की मदद से बनाया था. इसे बनाने में उन्हें 400 घंटे लगे थे.

3/3

ईनाम में मिले 7 लाख रुपए

मिमोजा हास्का को ईनामी राशि के तौर पर 7 लाख रुपए दिए गए. इस प्रतियोगिता को जज करने के लिए कई फेमस सेलिब्रिटीज मौजूद थे और इस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण टीवी पर किया गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link