Mysterious Village: 13 करोड़ में खरीद लें एक गांव, England में मिल रहा शानदार ऑफर

Buy A Property: अगर आपसे कहा जाए कि एक गांव के अंदर रहस्यमयी और खूबसूरत गांव (Village Life) बसा हुआ है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे. शायद आप इसे जादुई कहानियों (Magical Stories) का असर भी मान बैठें. लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है. यूरोप (Europe) के एपलडोर (Appledore Devon Village) में एक गांव के अंदर खूबसूरत गांव है, जिसे फिलहाल बेचा (Village For Sale) जा रहा है.

दीपाली पोरवाल May 28, 2021, 10:13 AM IST
1/6

जादुई दरवाजे के अंदर छिपा है पूरा गांव

इंंग्लैंड (England) में बसे देवॉन के एपलडोर आइलैंड में एक हॉलिडे कॉटेज (Appledore Devon Holiday Cottage) के अंदर पूरा का पूरा गांव (Village) बसा हुआ है. दरअसल, एपलडोर हॉलिडे कॉटेज (Appledore Holiday Cottage) के 5 बेडरूम सेट वाले घर के फ्रंट डोर से एक रहस्यमयी गांव (Mysterious Village) का दरवाजा खुल जाता है. समुद्र के किनारे (Seaside Village) बसे इस गांव में 3 कॉटेज और 3 अपार्टमेंट हैं.

2/6

13 करोड़ में खरीदें खूबसूरत गांव

देवॉन के एपलडोर (Appledore, Devon) में बसा यह गांव बहुत खूबसूरत है. फिलहाल इसकी सेल वैल्यू (Sale Value) 1.5 मिलियन यूरो यानी 13,26,30,708.27 करोड़ रुपये है. कोस्टल विलेज (Coastal Village) के बीचोंबीच स्थित होने के बावजूद यह एक प्राइवेट प्रॉपर्टी (Private Property For Sale) है और यही इसे खास बनाता है. जैक्सन स्टॉप्स (Jackson-Stops) में इस प्रॉपर्टी के लिए आकर्षक विज्ञापन (Village For Sale) दिया गया है.

3/6

गांव में बसी दुकान से खरीदें सामान

अगर आप सोच रहे हैं कि इस खूबसूरत गांव में सिर्फ कॉटेज (Holiday Cottage) और अपार्टमेंट हैं तो आप गलत हैं. दरअसल, यहां एक दुकान (Village Shop) भी है. दुकान को मिलाकर यह 7 अपार्टमेंट वाला गांव बन जाता है. तो है न मजेदार गांव? यहां अपनी पूरी दुनिया बसाई जा सकती है.

4/6

इसी घर के दरवाजे से है गांव का रास्ता

यह उसी घर की फोटो है, जहां से खूबसूरत और रहस्यमयी गांव (Mysterious Village) का रास्ता मिलता है. यह घर भी अब अपने आप में एक रहस्य बन चुका है. इस घर में 5 बेडरूम (5 Bedroom Apartment) हैं.

5/6

समुद्र के किनारे बसा है खूबसूरत गांव

अगर आप समुद्र के किनारे (Seaside Life) प्राइवेट और लग्जरी लाइफ (Luxury Life) जीना चाहते हैं तो इस गांव से बेहतर कुछ नहीं है. यह गांव समुद्र के किनारे बसा (Coastal Village) है. फोटो में आपको बेशक भीड़ नजर आ रही होगी लेकिन हकीकत में यह गांव आपको काफी प्राइवेट स्पेस (Private Space) देगा.

6/6

गांव की हरियाली जीत लेगी दिल

समुद्र के किनारे बसे इस गांव (Coastal Village Greenery) में गजब हरियाली है. इतनी हरियाली देखकर किसी का भी दिल खुश हो सकता है. यहां रहने वाले लोगों को प्रकृति (Nature) का पूरा साथ मिलेगा और उनकी सेहत (Health) भी दुरुस्त रहेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link