Pakistani लड़की ने अपनी अदा से चुराया भारतीय लड़कों का दिल, इन 5 तस्वीरों ने उड़ाई नींदें
Pakistani Girl ayesha: सोशल मीडिया पर `मेरा दिल ये पुकारे आजा...` (Mera Dil Ye Pukaare Aa Ja) गाने से पॉपुलर हुई पाकिस्तानी लड़की अब भारत की पसंदीदा इन्फ्लुएंसर्स में से एक बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर हर किसी ने इस रील्स को दर्जनों बार तो जरूर देखा होगा. सुर कोकिला लता मंगेशकर का यह गाना हर किसी के जुबां पर बार-बार आ रहा है. क्या आप जानते हैं कि यह पाकिस्तानी लड़की कौन है? चलिए हम आपको इस गैलरी के जरिए बताते हैं.
इंस्टाग्राम पर डांस वाला पोस्ट डालकर वायरल हुईं आयशा
पाकिस्तान की आयशा (Ayesha) लता मंगेशकर के गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर अपने डांस परफॉर्मेंस से फेमस हुईं. इस डांस ने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का ध्यान खींचा है.
एक ही दिन के भीतर आयशा का वीडियो हो गया वायरल
वीडियो इतना वायरल हुआ कि इसने एक ट्रेंड शुरू कर दिया. हर कोई लड़की शादी के माहौल में इस गाने पर आयशा जैसा डांस करना चाहती है.
इंस्टाग्राम पर रोजाना हजारों नए फॉलोअर्स
कई लोगों ने आयशा की नकल करने की कोशिश भी की. आयशा ने एक स्थानीय चैनल को बताया कि डांस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स की बाढ़ आ गई.
हरे कुर्ते वाली लड़की से हुई फेमस
इतना ही नहीं, आयशा को 'हरे कुर्ते वाली लड़की' के नाम से भी पहचाना जाने लगा. आयशा अभी महज 18 साल की हैं और इस वक्त इंस्टाग्राम पर उनके 657k फॉलोअर्स हैं.
लता मंगेशकर का गाना खूब हो रहा पॉपुलर
लता मंगेशकर के 1954 के गीत 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर उनका डांस उनकी दोस्त के रिसेप्शन में रिकॉर्ड किया गया था. आयशा की इस क्लिप को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.