Porcupine से हुई लड़ाई में हारा Leopard, 90 मिनट की कोशिश के बाद मानी हार

Porcupine vs Leopard: जंगल में कई तरह के जानवर पाए जाते हैं. कुछ जानवर इतने खतरनाक होते हैं कि बाकी सब उनके सामने कांपते हुए नजर आते हैं. तेंदुआ (Leopard) भी उन्हीं में से एक है. हालांकि अगर हम आपको बताएं कि एक तेंदुआ दुम दबाकर भाग गया तो? दरअसल, एक तेंदुए ने कांटों वाले साही पर अटैक कर दिया था (Porcupine Leopard Fight) लेकिन लंबी लड़ाई के बाद भी वो जीत नहीं पाया (Weird News). देखिए वायरल फोटोज (Viral Photos).

दीपाली पोरवाल Thu, 26 Aug 2021-10:16 am,
1/4

तेंदुए ने साही पर किया अटैक

कुछ दिनों पहले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर (Wildlife Photographer) मैरिएट लैंडमैन (Mariette Landman) साउथ अफ्रीका (South Africa) के क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park) में थे. वहां उन्होंने एक ऐसा नजारा देखा, जिसने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, एक तेंदुए ने साही पर अटैक कर दिया था (Leopard Attacked Porcupine).

2/4

साही ने बचने के लिए अपनाई ट्रिक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साही अपनी कांटों वाली स्किन के लिए जाने जाते हैं. उसने तेंदुए से अपना बचाव करने के लिए उन्हीं कांटों का सहारा लिया (Porcupine Leopard Fight). तेंदुए के अटैक पर पलटवार करने के लिए ये कांटेदार त्वचा (Pricky Skin) उसके खूब काम आई.

3/4

साही से हारा तेंदुआ

तेंदुआ लंबे समय तक साही के कांटों का सामना नहीं कर पाया (Porcupine Leopard Fight). अपने शिकार से वो खुद ही चोटिल हो गया. फोटोग्राफर के मुताबिक, यह लड़ाई 90 मिनट तक चली थी और उन्होंने आज तक ऐसी कोई लड़ाई नहीं देखी थी. यह उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव था.

4/4

जुदा हुईं दोनों की राहें

90 मिनट की लड़ाई में तेंदुआ बार-बार खुद को मिले जख्मों को ठीक करता नजर आया. आखिरकार उसने हार मान ली और फिर दोनों अपने-अपने रास्ते पर चले गए. किसी ने भी पहले कभी ऐसी अनोखी लड़ाई (Weird Fight) नहीं देखी थी.

Photo Credit: The Sun

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link