लड़का हुआ प्रेग्नेंट..मार्च में देगा बच्चे को जन्म, पढ़ें ट्रांसजेंडर कपल की अनोखी कहानी

Transgender Couple : ये ट्रांसजेंडर कपल केरल के हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं और इस बारे में जानकारी दी है. इनका नाम जिया और जहाद है. जिया एक लड़के रूप में पैदा हुए और बाद में लड़की में बदल गए जबकि जहाद एक लड़की से बाद में लड़का बन गए.

गौरव पांडेय Feb 04, 2023, 10:27 AM IST
1/5

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे कपल की कहानी धूम मचा रही है जो आने वाले कुछ ही समय में एक बच्चे को जन्म देने जा रहे हैं. इनकी कहानी इसलिए खास है क्योंकि ये ट्रांसजेंडर कपल हैं. ये दोनों मार्च में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं इसकी जानकारी इन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर दी है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

2/5

दरअसल, ये केरल के कोझीकोड के रहने वाले हैं. इनका नाम सहद और जिया पावल है. वे एक ट्रांसजेंडर कपल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 साल की सहद और 21 साल की ट्रांस महिला जिया पिछले तीन सालों से साथ रह रहे हैं. जिया एक लड़के रूप में पैदा हुए और बाद में लड़की में बदल गए जबकि जहाद एक लड़की से बाद में लड़का बन गए.

3/5

इनकी कहानी हाल ही में तब लोगों की जानकारी में आई जब एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जिया ने लिखा कि मैं जन्म से या अपने शरीर से महिला नहीं थी लेकिन मेरे अंदर एक स्त्री का सपना था कि एक बच्चा मुझे मां कहे. हम तीन साल से साथ में हैं. जहाद का सपना है कि वो पिता कहलाए. उसके सहयोग से ही पेट में 8 महीने की एक जिंदगी है.

4/5

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे दोनों इसी मार्च के महीने में बच्चे को जन्म देंगे. बच्चे के जन्म होने के बाद उसे ब्रेस्ट मिल्क बैंक के जरिए दूध पिलाने की योजना है.बताया जा रहा है कि भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच यह एक पहला मामला है जहां यह कपल बच्चे जन्म देने की योजना बना रहा है.

5/5

जिया कोझिकोड में एक शास्त्रीय डांस की टीचर भी हैं. उन्होंने कहा कि हमने तीन साल पहले एक साथ रहना शुरू किया था तब सोचा कि हमारा जीवन अन्य ट्रांसजेंडरों से अलग होना चाहिए. इसीलिए हम एक बच्चा चाहते थे ताकि इस दुनिया में हमारे बाद भी कोई हो, इसलिए हमने ऐसा निर्णय लिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link