Viral Fair: यहां सांप के साथ `खेलते` हैं लोग, पूरी होती हैं सब मनोकामनाएं, देखा न होगा ऐसा मेला!
Trending Photos: जहां एक तरफ ज्यादातर लोगों को सांपों के नाम से ही डर लगने लगता है, वहीं बिहार में एक ऐसा मेला मनाया जाता है जिसमें सांपों को लोग दांत से पकड़ते हैं या उन्हें गर्दन में लपेट लेते हैं. आपने भी शायद कभी ऐसे मेले के बारे में नहीं सुना होगा. इस मेले की तस्वीरें देखकर आपके होश उड़ सकते हैं.
आप ऐसी बहुत सी जगहों के बारे में जानते होंगे जहां पर जाकर आप जो भी मान्यता मांगे, तो वो पूरी हो जाती होंगी. ऐसा ही कुछ बिहार के इस प्रसिद्ध मेले के लिए भी कहा जाता है. बता दें कि ये मेला बिहार के समस्तीपुर में नागपंचमी के दिन लगता है. आपको यहां पर अच्छी खासी भीड़ मिलेगी.
इस अनोखे मेले में कई भक्त आते हैं और नदी में डुबकी लगाकर सांपों को ढूंढते हैं. ये मेला हर साल लगाया जाता है और अक्सर इस मेले में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जाती है. आपको बता दें कि नदी से कई तरह की प्रजातियों के सांपों को बाहर निकाला जाता है.
ऐसा माना जाता है कि ये मेला 300 सालों से मनाया जा रहा है. भारत में बहुत से लोग नाग देवता को मानते हैं और उनकी पूजा भी करते हैं. ऐसे में इस मेले के साथ बहुत से लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है. इसीके चलते अनोखे सांपों के इस मेले में जाना शुभ भी माना जाता है.
भक्तों का उत्साह वाकई में देखने वाला होता है. जैसे ही नदी से सांपों को बाहर निकाला जाता है, सभी भक्त खुशी से ताली बजाने लगते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सांपों को न केवल हाथों से बल्कि मुंह से पकड़कर भी निकाला जाता है. इस तरह का नजारा देखकर कोई भी हक्का-बक्का रह जाएगा.
लोग डुबकी लगाने से पहले मां भगवती के मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. ढोल-बाजे के साथ सभी गंडक नदी तक पहुंचते हैं. बहुत से लोगों का मानना है कि इस तरह से आपकी मांगी हुई सारी मन्नतें पूरी हो सकती हैं. आपको बता दें कि बाद में इन सांपों को सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया जाता है.