पब की छत पर लटके हैं 20 लाख रुपये, लेकिन कोई चुरा नहीं सकता

Weird News: दुनिया में कुछ बेहद अजीबोगरीब जगहें (Unique Place) हैं. इनके बारे में जानकर लोग हैरान हुए बिना नहीं रह पाते हैं. पेन्साकोला फ्लोरिडा (Pensacola Florida) में स्थित मैकगुएर पब (Mcguire Pub) भी उन अजीबोगरीब जगहों में से एक है. इस पब की डेकोरेशन (Pub Decoration) इसे सबसे खास और अनूठा बनाती है. इसके बारे में जानकर आप न सिर्फ चौंक जाएंगे, बल्कि यहां जाने से खुद को रोक भी नहीं पाएंगे.

दीपाली पोरवाल Jun 12, 2021, 12:25 PM IST
1/5

दुनिया में सबसे खास है मैकगुएर पब

आमतौर पर पब (Pub and Restaurant) में जाकर लोग डांस और हैंगआउट (Hangout) करते हैं, लेकिन इसी दुनिया में एक पब ऐसा भी है, जहां लोग रुपये देखने के लिए आते हैं. मैकगुएर पब (Mcguire Pub) की छत से लाखों की कीमत के नोट लटके हुए हैं. इन्हें देखकर आपके मन में इन्हें चुराने का ख्याल जरूर आएगा. यह बात अलग है कि चोरी करने के बावजूद भी आप इन रुपयों को खर्च नहीं कर पाएंगे. और हां, ये नोट बिल्कुल असली हैं. आप भी देखिए इसकी अजब फोटोज (Weird Photos).

2/5

दुनिया में बेहद मशहूर है मैकगुएर पब

मैकगुएर (McGuire) का ये आयरिश पब (Irish Pub) फ्लोरिडा में है. इसकी गिनती पेन्साकोला (Pensacola, Florida) के कुछ मशहूर रेस्टोरेंट्स में की जाती है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इसकी वजह यहां की सर्विस के साथ-साथ यहां लटका हुआ करीब 20 लाख (Two Million Dollars) असली कैश भी है. अनोखी सजावट (Weird Decoration) के चलते इस रेस्टोरेंट की चर्चा फ्लोरिडा और उसके बाहर भी हो रही है.

3/5

दूर-दूर तक दिखेगा सिर्फ पैसा

यह पब 15000 वर्ग फीट (Irish Pub Area) में है. इस पूरे एरिया की छत से डॉलर ही डॉलर (Dollar) लटके हुए नजर आते हैं. जब वहां जगह खत्म हो गई तो इन टोकन्स को दीवारों से भी लटकाया जाने लगा. 1999 में इस पब के मालिक ने बताया था कि वे इन डॉलर्स की कीमत के हिसाब से टैक्स (Property Tax) भी देते हैं. वे इसे संपत्ति की तरह मानते हैं और इसके बदले लोन (Loan) भी ले सकते हैं.

4/5

डेकोरेशन पर खर्च किए लाखों रुपये

फ्लोरिडा के इस पब (Pensacola Florida) में करीब 20 लाख रुपये की कीमत वाले 1 लाख 75 हजार अमेरिकन डॉलर (American Dollar) सिर्फ सजावट (Pub Decoration) के लिए लगाए गए हैं. यहां आने वाले लोगों के मन में कई बार इन्हें घर ले जाने का ख्याल आया होगा, लेकिन वे ऐसा करते नहीं हैं. हालांकि यहां पहले एक बार चोरी हो चुकी है. पब के ही एक कर्मचारी ने यहां से 5000 अमेरिकन डॉलर दीवार पर से निकाल लिए थे. कई लोग इसमें से नोट निकालकर अपने इस्तेमाल में लाने की कोशिश भी कर चुके हैं.

5/5

आसान नहीं है नोट्स का इस्तेमाल

चोरी करके ले जाए गए नोट मार्केट में चलाना मुश्किल है. इन नोटों पर तारीख और सिग्नेचर होते हैं. ऐसे में काले मार्कर से लिखे गए नोट पहचान में आ जाते हैं और इन्हें बाजार में खर्च करना मुश्किल हो जाता है. उनके रेस्टोरेंट का यह दस्तूर सभी को पता है. ऐसे में कई बार पुलिस चोरी किए गए नोटों को वापस भी ला चुकी है. मैकगुएरिन ने इस रेस्टोरेंट की सफलता के बाद फ्लोरिडा (Florida) के ही डेस्टिन में दूसरा रेस्टोरेंट खोला है, जिसमें लाखों रुपये टिप के तौर पर टंग चुके हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link