Viral News: पैसे बचाने के लिए पत्नी ने पति के कपड़ों के साथ किया ये काम, Photo देखकर आ जाएगा मजा
Viral News: कम पैसों (Money) में घर चलाने की कला पत्नियों में कमाल की होती है. वे पैसे बचाने के ऐसे तरीके खोज लेती हैं जिन्हें देखकर कई बार हैरानी होती है. लेकिन नॉटिंघम में रहने वाली इस महिला (Woman) ने तो पैसे बचाने के लिए ऐसा काम किया है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इस महिला ने विंटर कलेक्शन (Winter Collection) की शॉपिंग (Shopping)करते समय ऐसी तरकीब (Idea) लगाई कि उसे 77 हजार रुपयों की बचत हुई है.
करती हैं बड़ी बचत
ग्रेस सर्गुई उन पत्नियों में से एक हैं जो कम से कम दाम में बेहतर चीज खरीदना पसंद करती हैं. साथ ही उस चीज का पूरा इस्तेमाल भी करती हैं. कुल मिलाकर वे शॉपिंग पर खर्च किए गए पैसे की पाई-पाई वसूलना जानती हैं. इसके लिए वे एक अजीब काम करती हैं. वे अपने लिए अलग से कपड़े न खरीदकर पति रेयान केनवर्ड के ही कपड़े पहन लेती हैं और इसके जरिए वे बड़ी बचत कर लेती हैं.
सर्दियों की शॉपिंग में बचाए 77 हजार रुपये
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में इस कपल ने विंटर्स के लिए शॉपिंग की है और आश्चर्यजनक तौर पर £764 (77 हजार रुपये) की बचत की है. इस कपल ने ऐसे कपड़े खरीदे हैं जो वे दोनों पहन सकें.
शॉपिंग में रखते हैं इस बात का ख्याल
ग्रेस और रेयान हमेशा वे ही चीजें खरीदते हैं जिनका इस्तेमाल वे दोनों कर सकें. इनमें कपड़े, गॉगल, बेल्ट आदि प्रमुख तौर पर शामिल हैं. ऐसे में उनकी अलग-अलग शॉपिंग पर होने वाला खर्च बच जाता है.
बेहद महंगे जैकेट और बैगी जंपर्स
34 वर्षीय ग्रेस कहती हैं, 'कुछ कपड़े बहुत महंगे आते हैं, ऐसे में दोनों के लिए अलग-अलग कपड़े खरीदने की बजाय हम दोनों के बीच एक ही प्रोडक्ट लेते हैं और अलग-अलग मौकों पर उसे हम दोनों ही उपयोग कर लेते हैं.'
करनी पड़ती है मेहनत
हालांकि ऐसे कपड़े खोजने में कपल को बहुत मेहनत करनी पड़ती है, जिन्हें वे दोनों पहन सकें. ग्रेस कहती हैं, 'हमने ऐसी मेल शर्ट खरीदी हैं जिन्हें मैं भी पहन सकूं. इतना ही नहीं हमने इन्हें 50% के डिस्काउंट में खरीदा है. इस कारण हमें दोगुनी बचत हुई है. हालांकि कुछ ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स को सीधे तौर पर यूनिसेक्स नहीं कहते हैं इसलिए हमें उन्हें ढूंढने में मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन मुझे लगता है कि जब आपकी और आपके पार्टनर की स्टाइल और कद-काठी एक जैसी हो तो कपड़े शेयर करने में कोई समस्या नहीं होती है.'
(सभी फोटो: द सन)