बहुत खतरनाक है ये सफेद पक्षी, सिर से खून खींच लेते हैं सीगल

अभी तक आपने कई तरह के पक्षी देखे होंगे. आमतौर पर उन्हें देखकर आपके दिल में बहुत सारा प्यार-दुलार भी आता होगा. लेकिन ब्रिटेन (Britain) में इन दिनों एक सफेद रंग के पक्षी सीगल (Seagull) का भयानक आतंक है. यह पक्षी लोगों के सिर पर वार करके उनका खून निकाल देती है.

दीपाली पोरवाल Jul 17, 2021, 12:04 PM IST
1/5

समुद्र किनारे मचा आतंक

समुद्री पक्षी सीगल (Sea Bird Seagull) ने इन दिनों ब्रिटेन (Britain) में आतंक मचा रखा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि समुद्र किनारे मौजूद लोग हेलमेट या किसी सुरक्षा कवच से अपने सिर को बचाते हुए उस एरिया में घूमते हैं. सभी सीगल के अटैक (Seagull Attack) से बहुत ज्यादा डरे हुए हैं.

2/5

इंसानों से डरते हैं समुद्री पक्षी

सीगल (Seagull) के डर से जहां लोग दीवारों के पीछे छिप जाते हैं, वहीं सीगल भी इंसानों के डर से उन पर हमला (Seagull Attack) कर बैठते हैं. दरअसल, उन्हें लगता है कि कहीं इंसान उनको कोई नुकसान न पहुंचा दें.

3/5

सीगल के खौफ से डाकिया भी परेशान

ब्रिटेन (Britain) के कुछ इलाकों में सीगल (Seagull) का खौफ इस हद तक मंडरा रहा है कि लोग उस तरफ जाने में घबरा रहे हैं. रॉयल मेल (Royal Mail) ने तो एक स्टेटमेंट जारी कर लोगों से कहा है कि मेल पहुंचने में देरी हो सकती है. इन दिनों डाकिया बहुत ज्यादा डरे हुए हैं.

4/5

सिर से खून निकाल लेते हैं सीगल

ये सीगल (Seagull) इतने भयानक (Scary Birds) हैं कि इंसानों के सिर पर एक चोंच मारकर उनका खून निकाल लेते हैं. इसीलिए समुद्र के पास रहने वाले लोग और डाकिए हेलमेट पहनकर ही उस एरिया से गुजरते हैं. वो अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग हैं.

5/5

पेड़ों के पीछे छिपकर जान बचा रहे हैं लोग

सीगल (Seagull) के खौफ का आलम यह है कि लोग पेड़ों के पीछे छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं. कुछ लोग सीगल को देखते ही रफूचक्कर हो जाते हैं तो कुछ दीवार का सहारा ले लेते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link