Weird Talent: इस महिला का है दुनिया में सबसे बड़ा मुंह, मिनटों की कमाई सुनकर रह जाएंगे दंग

स्टैमफोर्ड (Stamford) में रहने वाली सामंथा रामस्डेल (Samantha Ramsdell) दुनिया में सबसे बड़ा मुंह फाड़ने वाली महिला हैं. सामंथा बड़ा मुंह फाड़कर एक वीडियो से 11 लाख रुपये कमाती हैं.

1/4

दुनिया के सबसे बड़े मुंह की महिला

स्टैमफोर्ड (Stamford) में रहने वाली सामंथा रामस्डेल (Samantha Ramsdell) अपने अजीबोगरीब टैलेंट (Weird Talent) की वजह से सुर्खियों में हैं. 30 साल की सामंथा अपने मुंह की वजह से सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई हैं. उन्हें दुनिया के सबसे बड़े मुंह वाली महिला (Woman With World's Biggest Mouth) का अवॉर्ड दिया गया है. हमारी बात सुनकर चौंक गए न आप? लेकिन यह बात कोरोना वायरस (Coronavirus) की तरह ही सच है.

2/4

मुंह फाड़ने के बदले मिलते हैं 11 लाख रुपये

सामंथा रामस्डेल अपने मुंह फाड़ने के टैलंट (Weird Talent) से खूब कमाई भी कर रही हैं. आप सुनकर हैरान रह जाएंगे कि सामंथा को मुंह फाड़ने के एक वीडियो के बदले में 11 लाख रुपये मिलते हैं.

3/4

गाने और एक्टिंग के लिए बनाया था टिकटॉक अकाउंट

सामंथा ने बताया कि उन्हें सिंगिंग और एक्टिंग का बहुत शौक था. अपने टैलंट को लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने टिकटॉप पर वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए थे. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने देखा कि लोग उनकी एक्टिंग और सिंगिंग से ज्यादा उनके मुंह के साइज को लेकर बातें कर रहे हैं. इसके बाद वे मुंह फाड़कर वीडियो बनाने लगीं और इन वीडियो को लोग खूब पसंद भी करने लगे.

4/4

लॉकडाउन में बने 7 लाख 40 हजार फॉलोवर्स

सामंथा ने दावा किया कि कोरोना (Coronavirus) की वजह से लगे लॉकडाउन (Lockdown) में उन्हें 7 लाख 40 हजार फॉलोवर्स मिले. अब वे मुंह फाड़कर खूब रुपये कमा रही हैं. बता दें कि सामंथा स्टैमफोर्ड (Stamford) में मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link