Ajab Gajab News: ढाई करोड़ में बिक रहा धरती का सबसे सूनसान घर, देखें अनोखी तस्वीरें
World Loneliest Home: कुछ लोग अकेले रहना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग भीड़ के बीच घिरे रहना चाहते हैं. हर कोई अपने मन मुताबिक घर लेना चाहता है, लेकिन सोचिए पूरे आईलैंड में सिर्फ एक ही घर हो तो वहां कौन रहना पसंद करेगा.
दुनिया का सबसे सूनसान घर
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुनिया में एक ऐसा घर है, जिसे सबसे सूनसान घर कहा जा सकता है. क्योंकि यह घर पूरे आईलैंड में अकेला है. अमेरिका के वोहोआ बे में Duck Ledges Island है. यहां यह घर बना हुआ है. इसका क्षेत्रफल 1.5 एकड़ है.
एक बेडरूम वाला घर
एक बेडरूम वाला यह घर दुनिया का सबसे तन्हा घर माना जाता है. ये घर Bold Coast Properties के एजेंट Billy Milliken के पास है. वह इस घर को बेचना चाहते हैं.
साल 2009 में बनकर हुआ तैयार
एक कमरे के इस आलीशान घर को साल 2009 में बनाया गया है. 540 स्क्वायर फीट में बने इस घर में जरूरत की सारी चीजें मौजूद हैं. इस घर की दीवारें लकड़ी से बनी हुई हैं. इसकी खिड़कियों पर टिम्बर फ्रेम इसको बहुत ही सुंदर घर बनाते हैं.
घर में नहीं है कोई बाथरूम
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि समुद्र के बीचों-बीच बने इस घर में बाढ़ का कोई डर नहीं है. हालांकि इस घर में एक समस्या है. इसके अंदर कोई बाथरूम नहीं है. यहां रात में समुद्री जीव और गिद्धों की आवाजें आती हैं.
2.5 करोड़ की है वन बेडरूम प्रॉपर्टी
एक ही बेडरूम वाले इस घर की कीमत करीब 2.58 करोड़ रुपये लगाई गई है. इस जगह को अंतर्मुखी लोगों का स्वर्ग माना जाता है.