दुनिया की सबसे खतरनाक बुलडॉग चींटी, काटी तो 15 मिनट में मौत

क्या आपने कभी सुना है ऐसी खतरनाक चींटी के बारे में, जिसके काटने पर इंसान की मौत भी हो सकती है. जी हां, यह कोई अफवाह नहीं बल्कि सच है. इतना ही नहीं, इस चींटी के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. आइए जानते हैं कि आखिर यह चींटी क्यों खतरनाक होती है और इसका क्या नाम है?

अल्केश कुशवाहा Jun 08, 2021, 14:15 PM IST
1/5

खतरनाक चींटी का नाम बुलडॉग

दुनिया की सबसे ज्यादा खतरनाक चींटी का नाम बुलडॉग चींटी (bulldog ant) है, जिसका वैज्ञानिक नाम Myrmecia Pyriformis है. इसे ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया के कोस्टल क्षेत्र में पाया जाता है. 

2/5

अब तक इतने लोगों की हुई मौत

बुलडॉग चींटी (bulldog ant) अपने हमले में डंक और जबड़ों का एक साथ इस्तेमाल करता है. यह बेहद खतरनाक और जानलेवा होता है. इस खतरनाक चींटी के हमले से 1936 से लेकर अब तक तीन लोगों की मौत हुई है.

3/5

बेहद ही आक्रामक है ये चींटी

इस चींटी से आखिरी मौत 1988 में हुई थी, जोकि एक किसान था. अपने क्रूर हमले के कारण बुलडॉग चींटी ने अपना नाम कमाया. यह बेहद ही आक्रामक है और तेज रफ्तार से हमले के लिए पहचाने जाने वाली इस चींटी का इंसानों में जबरदस्त खौफ है. 

4/5

15 मिनट में हो सकती है इंसान की मौत

बुलडॉग चींटी के हर हमले में भयंकर जहर होता है. चींटी अपने शिकार को लंबे, दांतेदार जबड़े से पकड़ लेती है. अपने शरीर को नीचे की ओर घुमाएगी और अपने लंबे कांटेदार डंक को त्वचा में डाल देती है. कई बार यह डंक 15 मिनट के भीतर वयस्कों को मारने के लिए पर्याप्त रहा है.

5/5

कुछ इस प्रकार है चींटी का आकार

चींटी के आकार की बात करें तो शरीर का लेंथ 20 एमएम, वेट 0.015 ग्राम, 21 दिनों का जीवनकाल और सन् 1793 में इस खतरनाक चींटियों को खोजा गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link