आखिर क्यों Japan की सड़कों पर लड़कियां खून से सने कपड़े पहनकर घूमती हैं? जानें असली वजह
इन दिनों जापान (Japan) की सड़कों पर लड़कियां (Girls) खून (Blood) से सने कपड़े पहनकर घूमती हैं. उनके हाथों में खून से भरी सुई भी होती है और साथ ही कपड़ों पर लिखा होता है कि `मैं मरना चाहती हूं`.
जानें क्या है यामी कवई?
जापान में यामी कवई (Yami Kawaii) जमकर ट्रेंड कर रहा है. यामी कवई जापानी भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है. जहां यामी का मतलब बीमार होता है. वहीं, कवई का मतलब क्यूट होता है. जापान की सड़कों पर खून के धब्बों से सने कपड़े पहने लड़कियां नजर आती हैं. इस तरह के कपड़े पहनकर लड़कियां यह बताना चाहती हैं कि उनका इरादा सुसाइड (Suicide) करने का है और उन्हें मदद की जरूरत है. यामी कवई (Yami Kawaii) की लोकप्रियता जापान में तेजी से बढ़ी है.
जापान में सुसाइड का दर
जापानी लड़कियों में डिप्रेशन और सुसाइड के मामले तेजी से बढ़े हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान में अक्टूबर महीने में 2153 सुसाइड के मामले सामने आए. इसमें युवतियों में सुसाइड की दर में 40 प्रतिशत की बढ़त है.
यह भी है सुसाइड की वजह
जापान में बढ़ते सुसाइड के मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है. सुसाइड के बढ़ते मामलों को जिम्मेदारी उठाने की तरह देखा जा रहा है. दरअसल, यहां जब कोई सुसाइड करता है, तो देश के इंश्योरेंस (Insurance Policy) नियम के मुताबिक मरने वाले का सारा कर्ज चुका दिया जाता है.
काम का दबाव ले रहा जान
जापान में काम का बढ़ता दबाव भी सुसाइड की बड़ी वजह है. कोरोना काल (Corona Era) में यहां औसत दर में 13.5 प्रतिशत की कमी देखी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि लोग काम के दबाव में डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं और सुसाइड कर लेते हैं.