Naatu Naatu गाने पर इस देश की एंबेसी के स्टाफ ने दिखाया डांस, पीएम मोदी भी हुए मुरीद!
North Korean Embassy: खास बात है कि वीडियो में दिख रहा है कि कोरियाई राजदूत चांग जे बोक भी एंबेसी में काम कर रहे स्टाफ के लोगों के साथ `आरआरआर` के `नाटू नाटू` गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में इतने बेहतरीन तरीके से सबने डांस किया है कि यह देखते ही बन रहा है. पीएम मोदी ने भी इसे शेयर किया है.
PM Modi Reaction On RRR Song: सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के गाने नाटू-नाटू ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है. इस गाने को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी किया गया है. लोग इस पर अपने मूव्स दिखाते हुए नजर आते रहते हैं. इसी बीच एक कमाल का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि दक्षिण कोरियाई दूतावास के कर्मचारी इस गाने की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस वीडियो पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर भी किया है.
राजदूत के साथ स्टाफ का डांस
दरअसल, इस वीडियो को दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें कैप्शन लिखा गया कि 'क्या आप नाटू को जानते हैं? कोरिया दूतावास को 'नाटू नाटू' पर डांस करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं. इसमें आगे लिखा गया कि इस गाने पर कोरियन राजदूत चांग जे बोक के साथ पूरे स्टाफ का धमाकेदार डांस आप भी देखिए.'
'जीवंत और मनमोहक टीम प्रयास'
यह वीडियो शनिवार को शेयर किया गया था. इसके बाद खास बात यह रही कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि यह 'जीवंत और मनमोहक टीम प्रयास' है. असल में यह वीडियो देखकर पीएम मोदी भी मुरीद हो गए. पीएम ने वीडियो शेयर करते हुए टीम के प्रयास की तारीफ की है. इसके बाद यह वीडियो और भी ज्यादा वायरल हो गया. लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
नाटू-नाटू ने पूरी दुनिया में धूम मचाई
मालूम हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने भी नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी थी. फिलहाल दक्षिण कोरियन दूतावास के स्टाफ के डांस स्किल्स की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में एक जबरदस्त प्रस्तुति है. तो वहीं दूसरे ने लिखा कि नाटू-नाटू ने तो पूरी दुनिया में धूम मचा दिया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे