Spiderman Spiderwoman Stunt On Bike: साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका इलाके में एक आदमी और औरत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों सुपरहीरो स्पाइडरमैन और स्पाइडर वुमन का कॉस्च्यूम पहने हुए थे. पुलिस ने बताया कि ये कपल मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे थे. पकड़े जाने पर ये दोनों बिना नंबर प्लेट और बिना साइड मिरर वाली गाड़ी चला रहे थे. बता दें कि ये कपल थोड़ा शरारती था. 20 साल के आदित्य ने स्पाइडरमैन की पोशाक पहनी थी और उनकी 19 साल की दोस्त अंजलि ने स्पाइडर वुमन बनकर तैयार हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: पीली साड़ी वाली मैम के बाद चश्मे वाली मैम का स्वैग, कौन हैं ईशा अरोड़ा जिनके वीडियो ने मचाया तहलका


लड़के-लड़की को स्टंट करना पड़ा भारी


आदित्य और अंजलि ने मिलकर इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए बाइक पर स्टंट करने की कोशिश की. उन्होंने अपनी रील को "स्पाइडरमैन नजफगढ़ पार्ट 5" नाम दिया था. वीडियो में "स्पाइडर वुमन" स्पाइडरमैन से मिलती हैं और दोनों हाथ मिलाते हैं. फिर वो स्पाइडरमैन की बाइक पर बैठ जाती हैं और वो दोनों दिल्ली की सड़कों पर घूमने निकल पड़ते हैं. घूमते हुए ये आपस में बातें करते हैं, कैमरे के लिए पोज देते हैं और थोड़ा डांस भी करते हैं. मगर ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल गया और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


 



 


यह भी पढ़ें: किचन में हलवाई की तरह रोबोट गूंथ रहा आटा, Video देखने वालों की नहीं हट रही नजरें


खुद के अकाउंट पर है ऐसे कई सारे वीडियो


गाड़ी चलाते वक्त नियम तोड़ने के लिए चालान भी काटा गया. ये पहली बार नहीं था जब "नजफगढ़ का स्पाइडरमैन" अपने सुपरहीरो वाले कपड़े पहनकर दिल्ली की सड़कों पर घूम रहा था. दरअसल, ये 20 साल का लड़का नजफगढ़ का रहने वाला है और उसका खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसका नाम है "Indian Spidey Official". इस पेज पर वो अपने स्टंट के वीडियो डालता है. उसकी बायो में लिखा है "आपका अपना भारतीय स्पाइडरमैन" और उसके करीब 10 हजार फॉलोअर्स हैं. उसके कुछ वीडियो को तो 70 हज़ार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.